इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच एक नया विवाद सामने आया है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने BCCI से कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कॉमेंट्री करने से रोकने की मांग की है. ये मांग तब उठी जब दोनों कॉमेंटेटर्स ने ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी की आलोचना की. सुजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मांग के अनुसार स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच तैयार करने से इनकार कर दिया था.
हर्षा भोगले को KKR vs GT मैच की कॉमेंट्री से निकाला गया, सब पिच का 'खेल' है!
हर्षा भोगले और साइमन डूल ने ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी की आलोचना की थी. सुजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मांग के अनुसार स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच तैयार करने से इनकार कर दिया था.

विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने IPL 2025 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार के बाद ईडन गार्डन्स की पिच पर असंतोष जताया. रहाणे ने कहा था कि वो ऐसी पिच चाहते थे जो उनके स्पिनरों, जैसे वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन, की मदद करे. हालांकि, पिच तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल थी, जिसकी वजह से हाई स्कोरिंग मैच हुए.
सुजन मुखर्जी ने BCCI के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी फ्रेंचाइजी पिच की प्रकृति को तय नहीं कर सकती. उन्होंने ये भी जोड़ा कि उनकी प्राथमिकता दर्शकों और BCCI के लिए एक संतुलित, खेल के लिए उपयुक्त पिच तैयार करना है.
इसी को लेकर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल ने खुलकर अपनी राय रखी. साइमन डूल ने क्रिकबज पर चर्चा के दौरान सुझाव दिया कि अगर क्यूरेटर KKR की मांगों को नहीं मानता, तो फ्रेंचाइजी को कोलकाता से बाहर किसी दूसरे ग्राउंड पर अपना होम ग्राउंड शिफ्ट कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा,
“अगर क्यूरेटर होम टीम की जरूरतों को नहीं मानता, तो फ्रेंचाइजी को कहीं और जाना चाहिए. मेरा मतलब है, वो स्टेडियम की फीस दे रहे हैं, वो IPL में जो चल रहा है उसके लिए भुगतान कर रहे हैं. लेकिन अगर वो अभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि होम टीम क्या चाहती है, तो बस फ्रैंचाइजी को कहीं और ले जाएं. उसका काम खेल पर राय देना नहीं है. इसके लिए उसे भुगतान नहीं किया जाता है.”
हर्षा भोगले ने भी डूल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि होम टीम को ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो उनके गेंदबाजों के लिए उपयुक्त हो. भोगले ने कहा,
“अगर वो घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं, तो उन्हें ऐसी पिचें मिलनी चाहिए जो उनके गेंदबाजों के अनुकूल हों. मैंने KKR के क्यूरेटर द्वारा कही गई बातों के बारे में कुछ सुना है."
CAB ने इन टिप्पणियों को सुजन मुखर्जी के पेशेवर सम्मान पर हमला माना, और BCCI को एक लेटर लिखकर भोगले और डूल को ईडन गार्डन्स में कॉमेंट्री करने से रोकने की मांग की. RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार, CAB का मानना है कि मुखर्जी ने BCCI के नियमों का पालन किया और उनकी आलोचना अनुचित थी. नतीजतन, दोनों कॉमेंटेटर्स 21 अप्रैल को KKR और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद नहीं होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने अभी तक लेटर का आधिकारिक जवाब नहीं दिया है. ईडन गार्डन्स में 25 मई को IPL 2025 का फाइनल मैच होना है, इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भोगले और डूल इन मैचों में कॉमेंट्री के लिए वापस लौट पाते हैं या नहीं.
वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका