The Lallantop

Olympics के बाद विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू पता चली, पहले 25 लाख लेती थीं, लेकिन अब...

Vinesh Phogat एक दिन में लगातार तीन मैच जीतने के बाद 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंची थीं. लेकिन फाइनल मैच से पहले विनेश का वजन तय कैटेगरी के हिसाब से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. जिस वजह से उन्हें फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया गया. विनेश को ओलंपिक्स से बिना किसी मेडल के वतन लौटना पड़ा.

post-main-image
मनु भाकर ने ThumsUp के साथ 1.5 करोड़ रुपये में एक साल की एंडोर्समेंट डील साइन की है. (फोटो- PTI)

सेल्फ हेल्प किताबों में एक बात बड़े कॉमनली कही जाती है, ‘कड़ी मेहनत रंग लाती है.’ लेकिन रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के केस में ऐसा नहीं है. कभी-कभी मेहनत के बावजूद मेडल हाथ से निकल जाता है. लेकिन मेहनत कुछ लाए चाहे न लाए, ब्रांड वैल्यू में जरूर इज़ाफा कर देती है. इस बात में कोई ‘इफ एंड बट’ नहीं है. Paris Olympics 2024 में गए कई भारतीय एथलीट्स के साथ ऐसा ही हुआ है. विनेश फोगाट, मनु भाकर और नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू की इन दिनों खूब चर्चा है.

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एक दिन में लगातार तीन मैच जीतने के बाद 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंची थीं. लेकिन फाइनल मैच से पहले विनेश का वजन तय कैटेगरी के हिसाब से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. जिस वजह से उन्हें फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया गया. विनेश को ओलंपिक्स से बिना किसी मेडल के वतन लौटना पड़ा.

लेकिन विनेश की ब्रांड वैल्यू में इज़ाफा हुआ. कई ब्रांड्स उनके साथ कोलैबोरेट करने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो लगभग 15 ब्रांड विनेश को साइन करने के लिए उनको अप्रोच कर चुके हैं.

रिपोर्ट कहती है कि विनेश फोगाट की एंडोर्समेंट फीस 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ रुपये सालाना पहुंच गई है. उनकी मार्केटिंग देखने वाली कंपनी बेसलाइन वेंचर्स के को-फाउंडर तुहीन मिश्रा बताते हैं,

“मार्केटिंग के लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं. वो न केवल उनके प्रदर्शन का हवाला दे रहे हैं, बल्कि सिस्टम से हारने के बावजूद जिस शालीनता के साथ विनेश ने खुद को संभाला, वो उसका भी हवाला दे रहे हैं.”

विनेश ने ओलंपिक्स से पहले Nike स्पोर्ट्स वियर और कंट्री डिलाइट जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया था. विनेश के अलावा सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर भी ब्रांड्स की चहेती बन गई हैं.

नीरज की वैल्यूएशन 30-40 फीसदी बढ़ी

नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यूएशन 30 से 40 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है. ग्लोबल फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म Kroll के मुताबिक नीरज की ब्रांड वैल्यूएशन 330 करोड़ पहुंचने का अनुमान है. ये भारत में किसी भी नॉन-क्रिकेट एथलीट से सबसे ज्यादा है. नीरज की एंडोर्समेंट फीस 3 करोड़ से बढ़कर 4-4.5 करोड़ रुपये सालाना पहुंच गई है.

मनु भाकर ने 1.5 करोड़ में डील की

ओलंपिक्स में शानदार परफॉर्मेंस के बाद शूटर मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी है. मनु की एंडोर्समेंट फीस पहले 25 लाख रुपये थी. जो कि अब बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये सालाना पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मनु भाकर ने ThumsUp के साथ 1.5 करोड़ रुपये में एक साल की एंडोर्समेंट डील साइन की है. ओलंपिक्स से पहले भाकर Performax Activewear जैसे स्पोर्ट्स वियर ब्रांड के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट कर चुकी हैं.

वीडियो: मनु भाकर के कोच और पूर्व शूटर जसपाल राणा की कहानी पता है? अस्पताल से भाग गोल्ड जीते थे