बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया और फैन्स के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. इंडियन टीम के एक स्टार प्लेयर को चोट लग गई है. जबकि एक और प्लयेर को रहस्यमयी इंजरी के लिए स्कैन कराना पड़ा है. ये दो प्लेयर हैं, विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul). दोनों ही प्लेयर्स को लेकर इस तरह की खबर इंटर्नल प्रैक्टिस मैच के दौरान आई.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक, विराट कोहली को एक रहस्यमयी इंजरी को लेकर स्कैन कराना पड़ा है. उन्होंने ये स्कैन किस तरह की इंजरी के लिए कराया और वो कितनी सीरियस है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, इंडिया टुडे को एक सोर्स ने बताया है कि कोहली की चोट ज्यादा गहरी नहीं है और वो पूरी तरह से ठीक हैं. जो इंडियन टीम और फैन्स के लिए राहत की बात है. कोहली ने 15 नवंबर को टीम इंडिया के इंटर्नल प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोहली को कराना पड़ा स्कैन, एक और स्टार प्लेयर हुआ चोटिल!
Border Gavaskar Trophy शुरू होने से ठीक पहले Virat Kohli को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. जबकि KL Rahul की भी इंजरी की खबर है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने इंदौर में जो किया, उसकी असली खुशी ऑस्ट्रेलिया में सबको हो रही है!
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड शानदारकोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले चार टूर के दौरान कोहली ने वहां 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 54.08 की औसत से कुल 1352 रन हैं. कोहली के नाम छह सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी हैं. कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का साल 2014-15 का टूर सबसे शानदार रहा था. इस दौरान उन्होंने 86.50 की औसत से कुल 692 रन बनाए थे.
हालांकि, कोहली पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अपनी पिछली 60 पारियों में उनका औसत 31.68 का रहा है. इसमें उनके नाम केवल दो सेंचुरी हैं. इस साल कोहली ने छह टेस्ट मैचों में 22.72 की औसत से 250 रन बनाए हैं. ऐसे में फैन्स बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान विराट के फॉर्म में लौटने की उम्मीद करेंगे.
वहीं, पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग के दावेदार केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं. रोहित शर्मा को इंटर्नल प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी है. राहुल को कोहनी में चोट लगी, इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. राहुल की चोट कितनी सीरियस है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.
वीडियो: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, जानें क्या कहा!