नेथन लॉयन. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए तैयार हैं. क्रिकइंफ़ो के साथ एक बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली से मिली सीख का फायदा उठा पाएंगे. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया वाले भारत के खिलाफ़ दस साल का 'अधूरा काम' पूरा कर पाएंगे.
अधूरे काम की दुहाई, भारत को बड़ी 'धमकी' दे गए ऑस्ट्रेलियंस!
भारतीय टीम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को 'अधूरा काम' याद आ गया है. और इसे याद करते हुए इन्होंने धमकी सी दे डाली है कि इस बार भारत को हराकर ही रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया वाले 2014-15 के बाद से अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी नहीं उठा पाए हैं. उस साल इन्होंने सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की थी. लेकिन इसके बाद से इन्हें जीत नसीब नहीं हुई है. भारत इस बीच ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में दो बार टेस्ट सीरीज़ हरा चुका है. साल 2020-21 में टीम इंडिया एडिलेड में 36 रन पर सिमटी. टेस्ट गंवाकर 1-0 से पीछे हुई. और यहां से वापसी कर सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की.
यह भी पढ़ें: BCCI वाले ध्यान से देखें, ईशान किशन ने बुची बाबू में अब क्या कर दिया!
मौजूदा ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए भारत को टेस्ट सीरीज़ में हराना एक बड़ी चुनौती है. पैट कमिंस समेत कई प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्हें एक बार भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी छूने का मौका नहीं मिला है. इस बारे में क्रिकइंफ़ो से बात करते हुए लॉयन बोले,
'यह दस साल का अधूरा काम है. बहुत लंबा वक्त और मुझे पता है कि हम खासतौर से घर पर चीजें बदलने के लिए बहुत भूखे हैं. मुझे ग़लत मत समझिए, भारत एक सुपरस्टार और बहुत चैलेंजिंग साइड है लेकिन मैं चीजें बदलने और वो ट्रॉफ़ी वापस पाने के लिए बहुत भूखा हूं.
ऐसा लग रहा है कि हम बीते सालों की तुलना में एक अलग टीम हैं. हम एक महान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम बनने के रास्ते पर हैं. हम निश्चित तौर पर अभी वहां नहीं हैं लेकिन हम उस रास्ते पर हैं और अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं.'
लॉयन ने भारत की लगातार वर्ल्ड-क्लास प्लेयर्स खोजने की क्षमता को भी सराहा. नए नामों में उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी ज़िक्र किया. साथ ही बताया कि काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने कुछ चीजें सीखी हैं. लॉयन बोले,
'अभी तक मैंने जायसवाल का सामना नहीं किया है, ये हम सब बोलर्स के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा. इंग्लैंड के खिलाफ़ वह जिस तरह से खेले, मैंने इसे काफ़ी क़रीब से देखा और सोचा कि ये कमाल है. मैंने अलग-अलग बंदों के खिलाफ़ बोलिंग के अलग-अलग तरीकों पर टॉम हार्टली के साथ अच्छी चर्चा की है.
और ये मुझे इंट्रेस्टिंग लगा. मुझे क्रिकेट के बारे में बात करना बहुत पसंद है. इसलिए अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर सकूं, जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला है, तो शायद मैं उससे कुछ नई चीजें सीख सकूं. गेम के बारे में बहुत सारा ज्ञान ऐसा है जिससे हम सीख सकते हैं.'
ऐसा ही कुछ लॉयन के साथ जॉश हेज़लवुड ने भी कहा. उनका मानना है कि भारत के खिलाफ़ होने वाली ये सीरीज़ जीतना टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत के साथ होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज़ दोनों टीम्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें जीतने वाली टीम के लिए WTC Final 2025 में पहुंचना आसान हो जाएगा.
वीडियो: श्रेयस और ईशान से जुड़ी इस बात का क्रेडिट ले गए जय शाह