The Lallantop

केएल राहुल को थर्ड अंपायर ने 'गलत आउट' दिया, दिग्गजों ने ये सब गलतियां निकाल दीं!

Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट में KL Rahul के विकेट को लेकर बड़ा बवाल मच गया है. उनके विकेट को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर और कॉमेंटेटर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

post-main-image
केएल राहुल को आउट दिए जाने पर दिग्गजों ने जताई नाराजगी (फोटो: AP)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत हो चुकी है. 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के पर्थ में. और इस सीरीज के शुरू होने के साथ ही बड़ा बवाल भी मचा है. पहले टेस्ट के पहले ही सेशन में. केएल राहुल (KL Rahul) के विकेट को लेकर. जिसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर और कॉमेंटेटर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

दरअसल, पर्थ टेस्ट में इंडियन टीम टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने उतरी. वैसे तो टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. लेकिन केएल राहुल एक छोर संभाले हुए थे. लेकिन पारी के 23वें ओवर में थर्ड अंपायर ने ऐसा फैसला दिया, जिसे देख फैन्स से लेकर खुद राहुल भी हैरान रह गए.

दरअसल, 23वां ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद राहुल के बल्ले के काफी करीब से गुजरी. जिसपर ऑस्ट्रेलियन टीम की तरफ से जोरदार अपील की गई. हालांकि, अंपायर ने अपील को नकार दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस ने रिव्यू लिया. जब रिप्ले दिखाया गया तो गेंद और बल्ले के बीच साफ संपर्क नहीं नजर आया. खासकर बैक कैमरा से. जबकि फ्रंट कैमरा एंगल में बैट पैड से टकराता हुआ नजर आया. और ये साफ नहीं था कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क हुआ है.

हालांकि थर्ड अंपायर ने कुछ टाइम रिप्ले देखने के बाद राहुल को आउट दे दिया. जिसे देख फैन्स हैरान रह गए. गेंद उनके बल्ले से लगी थी या बैट पैड से लगा था,  इसपर खिलाड़ियों के बीच असहमति नजर आई. अंपायर की तरफ से आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल भी नाखुश नजर आए. राहुल के विकेट को लेकर पूर्व क्रिकेटर के साथ-साथ दिग्गज कॉमेंटेटर्स ने भी नाराजगी जाहिर की है.

 पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने लिखा,

“सारे एंगल को अच्छी तरह से देखे बिना थर्ड अंपायर अपना फैसला कैसे दे सकता है. शर्मनाक. बेहद शर्मनाक.”

वहीं वसीम जाफर ने भी अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा,

“थर्ड अंपायर ने दूसरा एंगल दिखाने के लिए कहा, जो नहीं दिखाया गया. मुझे लगता है कि अंपायर तभी दूसरा एंगल देखने की मांग करते हैं, जब वो अपने फैसले को लेकर निश्चित नहीं होते हैं. और अगर वो अपने फैसले को लेकर श्योर नहीं थे, तो उन्होंने ग्राउंड अंपायर के नॉट आउट कॉल को क्यों पलट दिया? टेक्नॉलिजी का खराब इस्तेमाल और साथ ही साथ तय प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया गया. केएल राहुल के साथ गलत हुआ.”

ये भी पढ़ें: BGT 2024: जडेजा-अश्विन बाहर, गिल हुए चोटिल, ऐन मौके पर इन दो प्लेयर्स का हुआ डेब्यू

वहीं दिग्गज कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा,

“जब आपके पास रिव्यू के लिए इतने सारे एंगल हों तो आपको जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. खासकर तब, जब आप मैदानी अंपायर के फैसले को पलट रहे हों.”

जबकि पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने लिखा,

“मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं. जब टेस्ट मैच शुरू हुआ तो दावा किया गया कि हमारे पास लाखों कैमरे हैं. लेकिन जब राहुल के विकेट पर फैसला देने की बारी आई तो आपके पास कैमरा उपलब्ध नहीं था. ऐसा लगा कि छोटे से स्पाइक को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया. काफी आश्चर्यजनक.”

वहीं एक और दिग्गज कॉमेंटेटर म्पुमेलो मबांग्वा ने लिखा,

“ओह! ये गलत फैसला रहा.”

बात मैच की करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया की हालत खराब है. 59 रन तक इंडियन टीम के पांच विकेट आउट हो चुके हैं. यशस्वी और पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि राहुल 26, विराट पांच और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हो गए. पंत 15 और सुंदर एक रन बनाकर क्रीज पर है.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल की ऐसी हालत देख, क्रिकेट फैंस गुस्से में आ गए!