इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के घर पर चोरी (Ben Stokes' house burgled) हुई है. इस घटना की जानकारी क्रिकेटर ने खुद ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. क्रिकेटर के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब वो पाकिस्तान के खिलाफ (ENG vs PAK) टेस्ट सीरीज खेलने गए थे.
स्टोक्स के मुताबिक बदमाशों ने इस वारदात को 17 अक्टूबर को अंजाम दिया गया, जब वो पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे. स्टोक्स ने बताया कि घटना के दौरान उनके घर पर पत्नी क्लेयर और दो बच्चे लेटन और लिब्बी मौजूद थे. हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. स्टोक्स ने चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें 2020 का OBE मेडल, तीन चेन, अंगूठी और एक डिजाइनर बैग शामिल है.
सोशल मीडिया पोस्ट में स्टोक्स ने लिखा,
बेन स्टोक्स के घर पर हुई चोरी, क्रिकेटर ने जो बताया वो बेहद खौफनाक है!
Ben Stokes के घर पर 17 अक्टूबर को चोरी हुई है. क्रिकेटर के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने गए थे.
“17 अक्टूबर की शाम को कई नकाबपोश लोगों ने उत्तर पूर्व में कैसल ईडन क्षेत्र स्थित मेरे घर में चोरी की. वो ज्वेलरी, कई कीमती सामान और बहुत सारे निजी सामान लेकर भाग गए. उनमें से कई सामान मेरे और मेरे परिवार के लिए वास्तव में काफी भावनात्मक मूल्य रखते हैं. मैं अपील करता हूं कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को खोजने में हमारी मदद की जाए.”
स्टोक्स ने आगे लिखा,
“इस घटना के बारे में सबसे बुरी बात ये है कि इसे तब अंजाम दिया गया जब मैं घर पर नहीं था. उस समय घर पर मेरी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे थे. इस घटना से मुझे गहरी चोट पहुंची है. ईश्वर का शुक्र है कि बदमाशों ने मेरी पत्नी और बच्चों को शारीरिक तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. इस वारदात ने हमारी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव डाला है.”
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को 30 करोड़... IPL ऑक्शन में बवाल करने जा रहा है दिल्ली का कप्तान!
स्टोक्स ने साथ ही लिखा,
“हम बस यही सोच सकते हैं कि स्थिति कितनी खराब हो सकती थी. मैं यहां कुछ वस्तुओं की फोटो अपलोड कर रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है. उम्मीद है कि हम उन लोगों को ढूंढ सकें, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं.”
बताते चलें कि स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. तीन टेस्ट मैच की सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है.
वीडियो: Bazball वाले बेन स्टोक्स को माइकल वॉन ने सही से हौंक दिया है!