The Lallantop

साथी को चोट लगते ही बेन स्टोक्स ने ये क्या बहस छेड़ दी?

रीस टॉप्ली T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

post-main-image
इंग्लैंड टीम (AP)

वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा. बाएं हाथ के पेसर रीस टॉप्ली चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर पहले से ही बाहर थे. ऐसे में इंग्लैंड के लिए पेस डिपार्टमेंट में समस्या बढ़ती जा रही है. हालांकि टीम में मार्क वुड, क्रिस वोक्स, सैम करन और बेन स्टोक्स के रूप में अच्छे बोलर्स हैं.

टॉप्ली पर लौटें तो उन्हें ये चोट बड़े अजीब ढंग से लगी थी. दरअसल फील्डिंग ट्रेनिंग करते वक्त टॉप्ली बाउंड्री रोप पर लगी ट्राइएंगल स्पॉन्ज पर चढ़ गए थे. इससे उनके एंकल में चोट लग गई थी. इसी मुद्दे पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि इन स्पॉन्जेस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. स्टोक्स ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के मैच से पहले बात करते हुए कहा,

‘ये मूर्खतापूर्ण है. दुर्भाग्यवश लोगों की नज़र इस पर तब पड़ी है, जब हमारा एक प्लेयर इंजर्ड होकर बाहर हो गया है. मैं जानता हूं कि क्रिकेट के आयोजक इसके बारे में कुछ कर सकते हैं, पर हर किसी को अपना नाम कहीं न कहीं चाहिए. पर आपको प्लेयर्स की सेफ्टी के बारे में भी सोचना चाहिए.’

स्टोक्स ने टॉप्ली की इंजरी पर बात करते हुए कहा,

‘वो इन पर चढ़ गए थे. और इससे उनका लिगामेंट टूट गया और अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. मुझे उनके लिए बहुत खराब लग रहा है. हम सबको बहुत बुरा लग रहा है. क्योंकि वो टीम शीट में सबसे पहले चुने जाने वाले खिलाड़ियों में से एक होते.’

स्टोक्स ने हाल ही में T20I क्रिकेट में वापसी की है. मार्च 2021 के बाद स्टोक्स ने ये फॉर्मेट नहीं खेला था. और शायद इसीलिए उनकी इस बात से उन्हीं के कप्तान जॉस बटलर इत्तफाक नहीं रखते हैं. इंग्लैंड के वनडे और T20I फॉर्मेट के कप्तान बटलर ने इस मुद्दे पर कहा,

‘हम बाउंड्री के आसपास प्रैक्टिस करते हैं. और उनकी आदत डालने की कोशिश करते हैं. मेरे लिए ये किसी अजब इंजरी से ज्यादा कुछ नहीं है. मेरे हिसाब से ये कोई बड़ा मसला नहीं है. पहले के ज़माने में लोग बिना बाउंड्री रोप के खेलते थे और फील्डिंग करते हुए फेंस से टकरा जाते थे.’

टॉप्ली की जगह इंग्लैंड ने टीमाल मिल्स को चुना है. 2010 T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपने कैम्पेन का आगाज़ कर चुकी है.

ICC पेनल्टी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये प्लान तो सभी को कॉपी कर लेना चाहिए!