इस साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन मोड में आ गई है. लंबे समय से ICC इवेंट्स में मिल रही नाकामी को देखते हुए बोर्ड इस बार कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है. रविवार, 1 जनवरी को बोर्ड ने एक रिव्यू मीटिंग की. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.
इस बैठक में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट से लेकर उनकी फिटनेस का ख्याल रखने तक पर चर्चा हुई. चार घंटे चली इस रिव्यू मीटिंग में IPL में प्लेयर्स के खेलने को लेकर भी चर्चा हुई. BCCI ने IPL फ्रैंचाइज़ी से बात कर खिलाड़ियों के वर्क लोड का मैनेजमेंट करने की बात कही है. साथ ही बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को आदेश दिया है कि वो इस मसले पर फ्रैंचाइज़ी के साथ काम करें. जिसके बाद इस मामले पर एक IPL फ्रैंचाइज़ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
IPL टीम्स पर किसी प्लेयर को आराम देने का दबाव नहीं डाल सकता BCCI!
बोर्ड से भिड़ने को तैयार हैं IPL फ्रैंचाइज़.
एक फ्रैंचाइज़ अधिकारी के मुताबिक BCCI और NCA किसी IPL टीम को एक स्पेशल प्लेयर को आराम देने के लिए नहीं कह सकते. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
‘BCCI किसी भी IPL मैच के लिए टीम को किसी खिलाड़ी को आराम देने के लिए नहीं कह सकती. बोर्ड निश्चित रूप से वर्कलोड की मॉनिटरिंग कर सकता है और किसी भी डेटा को शेयर करने के लिए कह सकता है. लेकिन बोर्ड यह नहीं सकता कि एक स्पेशल खिलाड़ी केवल लिमिटेड संख्या में ही मैच खेल सकता है या फिर लिमिटेड ओवर ही बोलिंग कर सकता है.’
इससे पहले सुनील गावस्कर ने T20 विश्वकप 2022 से टीम के बाहर होने के बाद बाद खिलाड़ियों पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था,
‘आप IPL खेलते हैं, पूरा सीज़न खेलते हैं, वहां आप ट्रैवलिंग करते हैं. सिर्फ पिछला IPL चार स्टेडियम में हुआ था, बाकी सब जगह आप इधर-उधर दौड़ते रहे हैं. वहां पर आपको थकान नहीं होती? वहां वर्कलोड नहीं होता. सिर्फ जब भारत के लिए खेलना होता है, वो भी तब, जब आप नॉन ग्लैमरस देशों में जाते हैं, तब आपका वर्कलोड बन जाता है. ये बात बिल्कुल गलत है. अगर आप इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे तो आपकी रिटेनर फीस काट ली जानी चाहिए. फिर बहुत सारे लोग वर्कलोड भूलकर खेलने आएंगे. अब आपको अपने प्लेयर्स को मैसेज भेजना होगा.’
भारतीय टीम 2011 के बाद से एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. वहीं साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम ने किसी ICC ट्रॉफी पर भी कब्जा नहीं किया है. ऐसे में बोर्ड ने बिजी शेड्यूल को देखते हुए 2023 वर्ल्ड कप से पहले ये अहम निर्देश जारी किए हैं. अब देखना होगा कि बोर्ड के इस सुझाव के बाद क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.
वीडियो: MS धोनी की CSK टीम से जुड़ा लगातार शतक लगाने वाला क्रिकेटर!