IPL 2022 के पहले मुकाबले में किससे भिड़ेगी धोनी सेना?
BCCI ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.
IPL 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 28 मार्च को IPL की दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला वानखेड़े में खेलेगी. बता दें कि 27 मार्च को IPL सीजन 15 का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच दोपहर 3:30 से शुरू होगा. जबकि शाम वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें भिड़ेंगी. इस मैच का आयोजन DY पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा. ये मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा.IPL 2022 में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे. छह शनिवार के दिन और छह रविवार के दिन. प्लेऑफ से पहले 22 मई को लीग का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा. इस मुकाबले का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा.
शेड्यूल के मुताबिक़, मुंबई इंडियंस टीम अपने घरेलू मैदान यानि वानखेड़े में सिर्फ चार मुकाबला ही खेलेगी. मुंबई इंडियंस का अपने होमग्राउंड पर पहला मुकाबला 24 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. दूसरा मुकाबला 12 मई को चेन्नई सुपर किंग के साथ. वहीं मुंबई इंडियंस 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने होमग्राउंड पर तीसरा मुकाबला खेलेगी. जबकि रोहित एंड कंपनी वानखेड़े में चौथा मुकाबला 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलेगी.
बता दें कि इससे पहले कुछ IPL फ्रैंचाइज ने ये आपत्ति जताई थी कि किसी भी टीम को अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. तो फिर मुंबई को वानखेड़े में क्यों? इसी कारण BCCI ने सभी 10 टीमों को चारों ग्राउंड्स पर बराबर मुकाबले खेलने की इजाजत दी है. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम और DY पाटिल स्टेडियम में लीग स्टेज के 20-20 मुकाबले खेले जाएंगे. ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के MCA स्टेडियम को 15-15 मैचों की मेजबानी मिली है. बताते चलें कि फिलहाल 26 मार्च से 22 मई तक के शेड्यूल का ऐलान हुआ है. इस दौरान 58 दिनों में कुल 70 मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. 24 मई से प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने के आसार हैं. जबकि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL सीजन 15 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.