Paris Olympics 2024 में हर दिन कई इवेंट्स खेले जा रहे हैं. अलग-अलग रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. नए युवा खिलाड़ी भी सामने आ रहे हैं. इस बीच अमेरिका की एक पूर्व तैराक की काफी चर्चा है. अस्थमा से पीड़ित इस स्विमर ने ओलंपिक्स में अलग ही कारनामा किया था. इनके नाम टूर्नामेंट में छह गोल्ड मेडल हैं (Six Time Olympic Gold Medalist Amy Van Dyken). इन छह में से चार तो एक ही ओलंपिक्स में जीते गए हैं.
डेढ़ साल की उम्र से अस्थमा था, डॉक्टर ने स्विमिंग सुझाई, एमी ने उसी में 6 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिए
कहानी Amy Van Dyken की. 1996 में हुए अटलांटा ओलंपिक में उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीते. वो अमेरिका की पहली महिला बनीं जो एक ओलंपिक गेम्स में चार गोल्ड मेडल जीती हो.
अमेरिका की इस स्विमर का नाम एमी वैन डाइकेन है. डाइकेन जब 18 महीने की थीं, तभी उन्हें अस्थमा डायग्नोज हुआ था. ओलंपिक्स डॉट कॉम पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने डाइकेन को उपचार के तौर पर स्विमिंग करने की सलाह दी. एमी वैन डाइकेन को नहीं पता था कि ये सलाह न केवल अस्थमा के लक्षणों को कम करेगी, बल्कि उनके छिपे हुए तैराकी के टैलेंट को भी उजागर कर देगी.
डाइकेन का ये टैलेंट ऐसे सामने आया कि 1996 में हुए अटलांटा ओलंपिक में उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीते. वो अमेरिका की पहली महिला बनीं जो एक ओलंपिक गेम्स में चार गोल्ड मेडल जीती हों. डाइकेन ने बताया,
“अटलांटा की मेरी सबसे बड़ी याद 50 मीटर फ्रीस्टाइल है, जो उन खेलों में मेरी आखिरी रेस थी. मुझे याद है कि मैंने खुद से कहा था: “तुम्हें पता है क्या? तुम्हें पहले ही तीन गोल्ड मेडल मिल चुके हैं और ये तुम्हारा सबसे अच्छा इवेंट है. इसलिए जाओ और फन करो.” मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और वर्ल्ड चैंपियन के साथ तैर रही थी, और मेरे दिमाग में जो आखिरी बात आई वो थी: “ये मेडल तुम्हारा है! जाओ और इसे हासिल करो!” जब मैंने फिनिश लाइन को छुआ तो मैं खुशी से झूम उठी.”
डाइकेन ने अगले ओलंपिक्स में अपना रिकॉर्ड जारी रखा. 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक्स में उन्होंने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए. ओलंपिक्स के अलावा डाइकेन ने 1998 पर्थ वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते.
रिपोर्ट के अनुसार डाइकेन 6 जून 2014 को एक एक्सीडेंट में घायल हो गई थीं. घटना में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. ओलंपिक्स से रिटायर होने के बाद डाइकेन ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्होंने टीवी और रेडियो प्रेजेंटर के रूप में भी काम किया.
वीडियो: मनु भाकर ने पीवी सिंधु के लिए बनाया था फेक अकाउंट, जानिए क्यों?