पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) की ख़राब हालत पर इस समय खूब चर्चा हो रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को फटकार लगाई है. उन्होंने टीम के प्रदर्शन, नेतृत्व और मानसिकता पर तीखा हमला बोला है.
'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सिर्फ पैसा चाहिए...' न्यूजीलैंड से बुरी हार पर भड़का पूर्व पाक क्रिकेटर
पाकिस्तान का न्यूज़ीलैंड दौरा 5 अप्रैल को हार के साथ ख़त्म हुआ है. आख़िरी ODI मैच में उसे 43 रनों से हार मिली. इस पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में होस्ट नेशन होते हुए भी पाकिस्तान एक भी मैच जीत नहीं पाया. जिससे उसे फजीहत झेलनी पड़ी थी. उसने अपने पिछले 12 में से 11 मैच हारे हैं. अब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई हालिया T20I और ODI सीरीज़ में पाकिस्तान को करारी हार मिली. पाकिस्तान का न्यूज़ीलैंड दौरा 5 अप्रैल को हार के साथ ख़त्म हुआ है. आख़िरी ODI मैच में उसे 43 रनों से हार मिली.
बासित अली ने इस प्रदर्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर
मेरी नज़र में आज पाकिस्तान क्रिकेट का काला दिन था. यहां तक कि उन लोगों के लिए भी, जिन्होंने अब खेल छोड़ दिया है. जब वसीम अकरम और वकार यूनुस गेंदबाजी करते थे, तो न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज अपना पैर नहीं हिला पाते थे. अब वो (बल्लेबाज) कॉमेंट्री कर रहे हैं और हमारी टीम की आलोचना कर रहे हैं. जब पाकिस्तान ने उस्मान खान को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर भेजा था. तब वो हम पर हंस रहे थे.
बासित अली ने मोहम्मद रिज़वान की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए. उनका कहना था,
अहम मौक़ों पर रिज़वान जिस तरह से फ़ैसले लेते हैं, उससे लगता है कि उन्हें खेल की समझ और उस पर कंट्रोल ही नहीं है. उन्हें ये भी नहीं पता कि किस ओवर में किसे गेंदबाजी करानी है. ये स्कूली क्रिकेट जैसा है.
चोट लगने के बाद इमाम-उल-हक ने मैदान छोड़ने का फ़ैसला किया था. बासित अली ने इस पर भी निराशा जताई है. उन्होंने कहा,
ये आत्मरक्षा का एक कदम था. इमाम को गेंद लगने के बाद डर लग गया और वो चला गया. वो बस ख़ुद को बचाना चाहता था. क्या उसे लगता है कि हम नहीं देख सकते? ये सभी खिलाड़ी पैसा चाहते हैं. ये पैसों के खिलाड़ी हो गए हैं. ये पाकिस्तान क्रिकेट की त्रासदी है. उनकी जगह लेने वाला कोई नहीं है. अगर आप एक सीरीज में बाहर भी रखते हैं, तो वो अगली सीरीज़ में वापस आ सकते हैं.
बता दें, पाकिस्तान को T20I सीरीज़ में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है. जबकि ODI सीरीज़ में उसे 3-0 से हार मिली है. आख़िरी ODI मैच में उसे 43 रनों से हार मिली. गीले आउटफील्ड के कारण मैच को 42 ओवर का कर दिया गया था. न्यूजीलैंड ने 264/8 रन बनाए. इसमें राइस मारिउ (58) और माइकल ब्रेसवेल (59) के अर्धशतक शामिल थे.
ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड से हार के बाद दर्शकों से भिड़ने चला गया पाकिस्तानी क्रिकेटर
टारगेट का पीछा करने पाकिस्तानी बैटर उतरे. लेकिन ओपनर इमाम-उल-हक के चोटिल होने से टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तीसरे ओवर में हेलमेट ग्रिल पर थ्रो लगने के बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. बाद में बाबर आजम के अर्धशतक के अलावा किसी खिलाड़ी का बल्ला चला नहीं. टीम 221 रनों पर ही ढेर हो गई. बेन सीयर्स ने 5/34 के आंकड़े के साथ पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
वीडियो: Champions Trophy से पाकिस्तान को 700 करोड़ से ज्यादा का घाटा, खिलाड़ियों से होगी वसूली!