The Lallantop
Logo

बजरंग पुनिया, विनेश फोगट ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए हैं बड़े आरोप!

विरोध करने वाले पहलवानों के समूह ने कहा कि वे सिंह के तरीके को स्वीकार नहीं करेंगे

 टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने राष्ट्रीय महासंघ की कथित "तानाशाही" के खिलाफ एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर चार घंटे तक धरना दिया. अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विरोध करने वाले पहलवानों के समूह ने कहा कि वे सिंह के तरीके को स्वीकार नहीं करेंगे, जो उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद भी हैं, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) चला रहे थे. पहलवानों ने स्पष्ट किया कि विरोध खेल प्राधिकरण या सरकार के खिलाफ नहीं था, बल्कि केवल डब्ल्यूएफआई के सिंह के अध्यक्ष पद के खिलाफ था. देखिए वीडियो.