पाकिस्तान के क्रिकेट स्टार Babar Azam का बिरयानी प्रेम एक बार फिर सुर्खियों में है. अब ये कोई नई बात नहीं कि बाबर को बिरयानी से इश्क है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर उनका ये प्यार ऐसा वायरल हुआ कि फैन्स ने मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कोई मीम्स बना रहा है, कोई जोक्स उड़ा रहा है, और कोई कह रहा है, "बाबर भाई, रन भी तो बिरयानी जितना बनाओ!" आखिर माजरा क्या है? चलिए जानते हैं.
बाबर आजम का ‘बिरयानी प्रेम’ फिर वायरल, फैन्स ने तगड़ी मौज ले ली
PSL में बाबर Peshawar Zalmi की कप्तानी कर रहे हैं. बिरयानी पार्टी देख एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि, 'किंग पिच पर सोता मिलेगा'.

बाबर आजम का ‘बिरयानी प्रेम’ ICC वनडे वर्ल्ड कप में भी हमने देखा है. अब यही प्रेम पाकिस्तानी फैन्स को रास नहीं आ रहा है. PSL की शुरुआत से पहले वो फिर ट्रोल हो गए हैं. दरअसल, बाबर आजम PSL 2025 में Peshawar Zalmi की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम का पहला मुकाबला 12 अप्रैल को Quetta Gladiators से है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम बॉन्डिंग के लिए Peshawar Zalmi के मालिक जावेद अफरीदी ने टीम को पार्टी दी. इस पार्टी के फोटो और वीडियोज टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए. जो अब काफी वायरल हैं. बाबर इसी को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
वीडियो में सभी खिलाड़ी बिरयानी खाते दिख रहे हैं. बाबर और उनकी टीम के पहले मैच से पहले हुई ये पार्टी फैन्स को पसंद नहीं आई. पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं. X पर यूजर्स ने अब इस वीडियो को लेकर भी नाराजगी दिखाई है. लोगों ने ये तक कह दिया कि, पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं देते हैं. X पर एक यूजर ने इसी को लेकर लिखा,
PSL के पहले इतना खाना? किंग तो पिच पे सोता मिलेगा! और फॉरेन प्लेयर्स… वेेेेलकम टू द अल्टीमेट कार्ब चैलेंज, ब्रो!
ये भी पढ़ें : "फ्रेंचाइजी का पैसा गंवाने को तैयार हूं क्योंकि...", IPL बैन पर पहली बार बोले हैरी ब्रूक
PSL 2025 से पहले भी बाबर आजम निशाने पर रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार से भी पाकिस्तानी फैन्स दुखी हैं. टीम ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी खराब प्रदर्शन किया था. टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. वो भी बिना कोई भी मैच जीते. पाकिस्तानी क्रिकेट की क्राइसिस को लेकर पूछने पर हाल ही में बाबर भड़के थे. सवाल का जवाब देते हुए वो बोले,
PSL में प्रदर्शन कर टीम में वापसी करना चाहेंगे बाबरजहां मुझे बोलना होगा, वहां मैं बोलता हूं. और मैं मीडिया पर बैठके नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए. मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं. मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया में ये होनी चाहिए. ये मेरी जॉब नहीं है.
चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर बाबर आजम को T20 टीम में जगह नहीं मिली थी. वो वनडे टीम का हिस्सा थे. लेकिन दोनों ही सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. T20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई थी. वनडे सीरीज में टीम का हाल और बुरा था. वो एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. हालांकि, बाबर आजम ने दो मैचों में अर्धशतक जड़ा पर वो टीम को जीत नहीं दिला सके. बता दें कि अगले साल फरवरी में ICC T20 विश्व कप होना है, ऐसे में PSL 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर बाबर T20 टीम में वापसी करना चाहेंगे.
वीडियो: MS Dhoni की कप्तानी में भी नहीं जीती CSK, KKR ने 8 विकेट से रौंदा!