The Lallantop

डेविड वॉर्नर ने राम की फोटो शेयर की, सोशल मीडिया पर लोग चहके, नया नामकरण तक कर डाला

कुछ लोगों ने डेविड वॉर्नर को हिंदू हृदय सम्राट बता दिया. कुछेक ने उन्हें आधार कार्ड देने की वकालत की.

post-main-image
डेविड वॉर्नर ने भगवान राम की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की. (फोटो- ट्विटर)

पूरे देश में अयोध्या स्थित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चर्चा है. कार्यक्रम में नेता, अभिनेता और कई खिलाड़ी उपस्थित हुए. सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर का कार्यक्रम ट्रेंड कर रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने राम की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की (David Warner Ram post). जिसके बाद फोटो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर चर्चा करने लगे.

डेविड वॉर्नर ने 22 जनवरी के दिन अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से जो फोटो पोस्ट की, उसके कैप्शन में लिखा,

“जय श्री राम इंडिया.”

वॉर्नर ने जो फोटो पोस्ट की उसमें भगवान राम अपने धनुष-बाण के साथ दिखाई दे रहे हैं. फोटो में उनके पीछे भी कई लोग चलते हुए दिख रहे हैं. वॉर्नर के इस पोस्ट पर लोगों ने ‘जय श्री राम’ लिख कमेंट्स की झड़ी लगा दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूज़र ने वॉर्नर की एक पुरानी फोटो पोस्ट कर लिखा,

“हमें वॉर्नर को आधार दे देना चाहिए.”

कई लोगों ने तो वॉर्नर का नामकरण भी कर दिया. एक यूज़र ने लिखा,

“आज से डेविड वॉर्नर का नाम दिनेश वर्मा.”

एक यूज़र ने तो वॉर्नर को हिंदू हृदय सम्राट बता दिया.

सचिन ने कहा आशीर्वाद पाकर खुश हूं

राम मंदिर के कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने X पर लिखा,

“अयोध्या में नए श्री राम मंदिर में आकर खुशी हुई. इसकी अद्भुत वास्तुकला यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए तैयार है. श्री राम का आशीर्वाद पाकर खुशी हुई.”

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रामलला की तस्वीर के साथ लिखा,

"भावुक हूं, आनंदित हूं.
मर्यादित हूं, शरणागत हूं.
संतुष्ट हूं, नि:शब्द हूं,
बस राममय हूं.
सियावर रामचंद्र जी की जय .
रामलला आ गए. सभी जिन्होंने इसको संभव किया, बलिदान दिया, उनका कृतज्ञ.
जय श्री राम."

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी अपनी पत्नी के साथ अयोध्या गए. एक फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर बेहद आनंदित और धन्य हूं."

गेंदबाज हरभजन सिंह ने रामलला की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, आज एक ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि हमारे परम पूज्य प्रभु श्री राम लला अपने जन्म स्थान पर आ रहे हैं. 22 जनवरी, 2024 भारत के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण और जागृति के निर्णायक मोड़ के रूप में हमेशा याद रहेगा. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वे मानवता को शांति, प्रगति और समृद्धि का आशीर्वाद दें.

वीडियो: 'पुष्पा' डेविड वार्नर से बेहद खास चीज चाहते हैं उनके बच्चे