23 फरवरी 2023 की तारीख़ अब 10 जुलाई 2019 के साथ याद की जाएगी. 10 जुलाई 2019 को क्रिकेट विश्वकप एमएस धोनी की रन-आउट होती तस्वीर आई थी. और अब 23 फरवरी को हरमनप्रीत कौर के रन-आउट की ऐसी ही तस्वीर ने ज़ख्म को हरा कर दिया है. गुरुवार, 23 फरवरी को भारतीय विमेंस टीम साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे T20 विश्वकप में हारकर बाहर हो गई है. क्रूशल मोमेंट्स पर रन-आउट हो या किसी ICC टूर्नामेंट नॉक-आउट में टीम इंडिया की हार, रोज़ की घिसी-पिटी हेडलाइन हो गई है.
विमेंस विश्वकप 2023 की हार और धोनी की आखिरी ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के साथ क्या हुआ?
टीम इंडिया फिर मिस कर गई ICC ट्रॉफी.
केपटाउन के मैदान पर भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया थी. उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 172 रन लगाए. जवाब में भारतीय टीम 167 रन बनाकर मुकाबला हार गई. इस हार के साथ एक बार फिर विमेंस टीम का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. विमेंस टीम क्यों, भारतीय टीम का कहिए. क्योंकि 2013 में बर्मिंघम के मैदान पर एमएस धोनी ने वाइट ब्लेज़र पहनकर ICC ट्रॉफी के साथ जो फोटो खिंचवाई थी. उसके बाद से भारत ICC ट्रॉफी के साथ एक भी तस्वीर क्लिक नहीं करा पाया.
पुरुषों वाली टीम की बात करें, तो टीम ने 2014, 2016, 2021 और 2022 T20 विश्वकप गंवाया. वहीं 2015 और 2019 वनडे विश्वकप भी टीम नहीं जीत पाई. इसके अलावा 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप भी टीम के हाथों से फिसल गई. लेकिन आज हम अपना फोकस महिला टीम से पुरुष टीम पर शिफ्ट नहीं करेंगे.
आज हम आपको बताएंगे कैसे हमारी विमेंस टीम ने लगातार ICC टूर्नामेंट के मौके गंवाए हैं. 2013 में टीम इंडिया की आखिरी ICC ट्रॉफी के बाद भारतीय विमेंस टीम ने पांच T20 विश्वकप, दो वनडे विश्वकप खेले हैं. वहीं एक बार टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उतरी है.
पहले बात T20 विश्वकप की. टीम इंडिया 2014, 2016, 2018, 2020 और 2023 में T20 विश्वकप खेलने पहुंची. लेकिन हर बार टीम के हाथ निराशा लगी. आइये बताते हैं, हमने कब-कब और कैसे गंवाया टूर्नामेंट.
2014 विमेंस वर्ल्ड T20, बांग्लादेश:बांग्लादेश में 2014 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया मिताली राज की कप्तानी में खेलने पहुंची. टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची. टीम ग्रुप के चार में से दो ही मैच जीत सकी.
2016 में T20 विश्वकप भारत में खेला गया. एक बार फिर टीम मिताली की कप्तानी में खेलने उतरी. लेकिन इस बार तो हश्र और भी बुरा हुआ. चार में से तीन ग्रुप मैच गंवा दिए. और एक बार फिर टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.
2018 विमेंस वर्ल्ड T20, वेस्टइंडीज़:2018 T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ. हम पहली बार हरमनप्रीत की कप्तानी में T20 विश्वकप खेलने गए. टीम सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन वहां उसे इंग्लैंड ने हरा दिया. सेमीफाइनल में हमारे लोअर ऑर्डर ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 112 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को आठ विकेट बाकी रहते चेज़ कर लिया.
2020 विमेंस वर्ल्ड T20, ऑस्ट्रेलिया:2020 में T20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ. टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस फाइनल में घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 185 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 99 रन पर ऑल आउट हो गई.
2023 विमेंस वर्ल्ड T20, साउथ अफ्रीका:2023 T20 विश्वकप में भारतीय टीम ने पिछले कई टूर्नामेंट्स बेहतर प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के चार में तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची. ग्रुप स्टेज में उन्हें सिर्फ इंग्लैंड ने हराया. लेकिन सेमीफाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 172 रन लगाए और भारत को 167 रन पर रोक दिया.
ये तो हुई T20 विश्वकप की बात. अब बात वनडे विश्वकप और CWG 2022 की.
2017 विमेंस क्रिकेट विश्वकप, इंग्लैंड/वेल्स:2017 का क्रिकेट विश्वकप इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मिताली राज की कप्तानी में खेलने पहुंची. टीम ने टूर्नामेंट का बेहतरीन आगाज़ किया. इंग्लैंड को उनके घर में पहले ही मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया. ग्रुप स्टेज में टॉप-4 टीम्स में रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे. सेमीफाइनल में जाकर हरमनप्रीत कौर ने ऐतिहासिक 171 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया. लेकिन इस बार टीम फाइनल में जाकर टीम चूक गई. फाइनल में भारत जीती हुई बाज़ी नौ रन से हार गया.
2022 विमेंस क्रिकेट विश्वकप, न्यूज़ीलैंड:2022 क्रिकेट विश्वकप की मेज़बानी न्यूज़ीलैंड को मिली. सिंगल लीग फॉर्मेट में सभी आठ टीम्स को एक ग्रुप में रखकर ये टूर्नामेंट खेला गया. एक बार फिर टीम मिताली की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलने पहुंची. लेकिन इस बार हाल बहुत बुरा हुआ. ग्रुप के सात मुकाबलों में भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ को ही हरा पाया और चार मैच हारकर टूर्नामेंट से ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया. इस टूर्नामेंट के टॉप-5 रन बनाने वाले और विकेट लेने वालों में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं रही.
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स, बर्मिंघम:2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया. CWG 2022 में T20 फॉर्मेट में आठ टीम्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनीं. भारतीय टीम अपने ग्रुप में नंबर दो रहते हुए सेमीफाइनल्स में पहुंची. टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया और फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उतरी. लेकिन गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत की टीम को नौ रन से हरा दिया.
2013 की आखिरी ICC ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 15 ICC टूर्नामेंट और एक CWG में हिस्सा लिया है. मेन्स टीम ने आठ ICC टूर्नामेंट खेले हैं. जबकि विमेंस टीम ने सात ICC टूर्नामेंट और एक कॉमनवेल्थ गेम्स खेला है. लेकिन हमारी दोनों ही टीम्स कभी भी ट्रॉफी या मेडल पर अपना कब्ज़ा नहीं जमा पाई हैं.
वीडियो: जडेजा, अश्विन टीम इंडिया में, फ्यूचर स्टार भी सामने