The Lallantop

41 गेंदों में वनडे मैच खत्म, ऑस्ट्रेलिया वालों ने ये क्या कर दिया!

ऑस्ट्रेलिया वालों ने कमाल कर दिया. वनडे मैच में ऐसा खेले कि 41 गेंदों में ही मैच खत्म. पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने कुल 86 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर्स में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.

post-main-image
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ रो धो डाला (फ़ाइल फ़ोटो)

वनडे यानी एक दिवसीय क्रिकेट. कभी सोचा कि इसके नाम में दिवस यानी दिन क्यों है? मतलब ना तो टेस्ट में और ना ही T20 में कहीं भी दिन का ज़िक्र है. तो ये वाले फ़ॉर्मेट में क्यों हैं? चलिए बताते हैं. इससे पहले आप सोचें कि आज ये कथा क्यों, दरअसल आज यानी 6 फरवरी को एक वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ, कि इस नाम की व्याख्या बताने का मन कर गया. पहले व्याख्या कर देते हैं, फिर बताएंगे कि ऐसा हुआ क्या.

वनडे यानी एक दिन. बहुत बरस पहले जब क्रिकेट शुरू हुआ, तब दिन-विन की गिनती नहीं होती थी. बस खेलते जाइए, जब तक खेल पाएं. फिर कुछ वक्त बाद इसे बांधने की बात चली. छह दिन के टेस्ट होने लगे. कुछ वक्त के बाद ये छह से पांच दिन के हो गए. जनता और बिजी होने लगी तो नए फ़ॉर्मेट के बारे में सोचा गया. और आया 60 ओवर्स हर पारी का मैच. यानी कुल 120 ओवर्स का गेम. ये वाला गेम एक दिन में ही खत्म हो जाता था. इसीलिए नाम पड़ा वनडे. यानी एक दिवसीय.

यह भी पढ़ें: MI में बग़ावत... मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खुलकर आया रोहित शर्मा का परिवार!

बाद में ये एक दिवसीय मैच 50 ओवर्स प्रति पारी के होने लगे. और इस 50 ओवर्स प्रति पारी के मैच को कोई टीम 6.5 ओवर्स में खत्म कर दे तो? चौंक गए? ठीक किया. ऑस्ट्रेलिया वालों के इस कमाल पर चौंकना ठीक ही है. ये काम उन्होंने ही किया है. बात कैनबरा वनडे की है. वेस्ट इंडीज़ वाले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज़ चल रही थी. पहले दोनों वनडे ऑस्ट्रेलिया जीत चुका था.

तीसरा वनडे. स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत पहले बोलिंग चुनी. वेस्ट इंडीज़ से ये देखा नहीं गया. वो लोग भी जल्दी से जल्दी बोलिंग करना चाहते थे. और तभी वो लोग 25 ओवर्स में ही सिमट गए. रन बने कुल 86. मजेदार बात ये कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जॉश हेज़लवुड, पैट कमिंस और मिचल स्टार्क जैसे बोलर्स को उतारा ही नहीं था. इसके बाद भी विंडीज़ का ऐसा हाल हुआ. फिर ऑस्ट्रेलिया वाले बैटिंग करने आए.

सोचा कि विंडीज़ वालों को जल्दी ही है, तो क्यों ना मेहमानों की हैल्प कर दें. इन्होंने 259 गेंदें बाक़ी रहते ही मैच खत्म कर दिया. यानी 6.5 ओवर्स में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. जेक फ़्रेज़र मैक्गर्क ने सिर्फ़ 18 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच आठ विकेट से, जबकि दूसरा 83 रन से जीता था.

वीडियो: ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ की दो टूक, कहा- 'मैं इस मसले पर और जोर नहीं देना चाहता'