The Lallantop

Asian Games: पाकिस्तान को कबड्डी में इतना बुरा हराया, वो भूल नहीं पाएगा!

पाकिस्तान को 61-14 के स्कोर से हराकर भारत ने फ़ाइनल्स में अपनी जगह पक्का कर ली है.

post-main-image
हाफ़-टाइम में ही भारत ने पाकिस्तान पर 25 पॉइंट्स की लीड ले ली थी. (फोटो - PTI)

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 61-14 के स्कोर से हरा दिया. फ़ाइनल्स में अपनी जगह बना ली है. एशियाई खेलों में भारतीय कबड्डी टीम की पाकिस्तान पर ये सातवीं जीत थी. इस बार भी मैच को ‘ज़बरदस्त मुक़ाबला’ या ‘कांटे की टक्कर’ जैसी उपमाएं नहीं दी जा सकती. मैच शुरू से ही एक-तरफ़ा रहा. हाफ़-टाइम में ही भारत ने पाकिस्तान पर 25 पॉइंट्स की लीड ले ली थी.

दूसरा सेमीफ़ाइनल्स ईरान और चीनी ताइपे के बीच खेला जाने वाला है. और, इस मैच के विजेता का मुक़ाबला भारत से होगा. ये पुरुष कबड्डी टीम का आठवां फ़ाइनल्स है. 1990 में एशियन गेम्स में कबड्डी की एंट्री हुई और तब से कुल सात इवेंट्स में भारत ने सभी सातों गोल्ड मेडल्स अपने नाम किए हैं. बस पिछली बार टीम सेमी-फ़ाइनल्स में ईरान से हार गई थी.

इससे पहले एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले सेमी-फ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दे दी और अपने लिए पदक तय कर लिया. गोल्ड मेडल के रास्ते पर बढ़ भी चुके हैं.

हालांकि, कुश्ती में हम पस्त हो गए. भारतीय पहलवान और ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया को कुश्ती के सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबले में करारी हार मिली है. पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में ईरान के रहमान अमोजाद खलीली से 8-1 पॉइंट से हार गए. अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए वो एक और मुकाबला खेलेंगे. बजरंग पुनिया एशियन गेम्स में इससे पहले दो मेडल जीत चुके हैं - 2014 में सिल्वर और 2018 में गोल्ड.

ये भी पढ़ें - टेनिस और स्क्वैश में भारत ने जीता सोना, चीन और पाकिस्तान को हराया

अब तक भारत के खाते में कुल 89 पदक आ चुके हैं. 21 सोने के, 32 चांदी के और 36 कांस्य.