एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत के लिए मेडल्स की बारिश हो रही है. इवेंट के ग्यारहवें दिन यानी 4 अक्टूबर को भारत के हिस्से पहला गोल्ड मेडल (Gold medal) आ चुका है. दिन की शुरुआत में तीरंदाजी की कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया. भारतीय टीम ने कोरिया के तीरंदाजों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके साथ एशियन गेम्स 2023 में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 16 पहुंच चुकी है.
Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े रिकॉर्ड, सुबह-सुबह एक और गोल्ड मिल गया
Asian Games 2023 के 11वें दिन तीरंदाजी की कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया. भारत के नाम कुल 71 मेडल हो चुके हैं. जो इस खेल में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है.
आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले की जोड़ी ने भारत के लिए ये गोल्ड अपने नाम किया. फाइनल में भारतीय जोड़ी को साउथ कोरिया से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन भारतीय तीरंदाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 159-158 के करीबी अंतर से अपने नाम कर लिया.
भारत ने अब तक 71 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. ये इंडिया का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2018 एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे. 11वें दिन मेडल टैली में भारत का खाता 35 किमी रेस वॉक में खुला. जहां मिक्स्ड इवेंट में राम बाबू और मंजू रानी ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता. दोनों ने 5 घंटे 51 मिनट और 14 सेकेंड का समय निकालते हुए ये मेडल हासिल किया.
वहीं बैंडमिंटन में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने इंडोनेशिया की कुसुमा वर्दानी को 21-16, 21-16 से हराया. जबकि मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणॉय भी क्वार्टर फाइल में पहुंच गए हैं. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में कज़ाखिस्तान के शटलर दिमित्री पनारिन को सीधे गेम में 21-12, 21-13 से हराया.
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत के लिए हुई गोल्ड की बारिश, अब तक आ चुके कुल इतने मेडल
4 अक्टूबर को अन्य मुकाबलों की बात करें तो जिस एथलीट पर सबकी नजरें रहने वाली है, वो हैं भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा हैं. जिनसे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में गोल्ड मेडल की उम्मीद है. नीरज चीन के हांगझोउ में अपना खिताब बचाने उतरेंगे. 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. और वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे शुरू होगा. इसके अलावा बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन गोल्ड मेडल के मुकाबले में उतरेंगी.
वीडियो: सिद्धार्थ सिंह MMA एशियन गेम्स 2023 से मेडल लेकर आएंगे