विराट कोहली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान. कोहली वनडे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने वनडे में 57 से ज्यादा की ऐवरेज से 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने हाल ही में Asia Cup 2023 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ़ बेहतरीन सेंचुरी मारी थी. हालांकि, इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ़ सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ़ हुए एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फ़ोर मैच से आराम दिया गया.
वॉटरबॉय बने विराट कोहली ने इंटरनेट पर हंगामा करा दिया!
बांग्लादेश के खिलाफ़ क्यों नहीं उतरे कोहली?
इस मैच के दौरान कोहली अपने साथी मोहम्मद सिराज के साथ वॉटरबॉय बने नज़र आए. मैच के दौरान वह मैदान में खेल रहे साथियों को पानी पिलाते दिखे. इस दौरान मैदान पर उनकी जोशीली एंट्री का वीडियो देखते ही देखते एक्स पर वायरल हो गया. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,
'फ़ील्ड में या फ़ील्ड के बाहर, इस बंदे से नज़रें नहीं हटा सकते.'
इस ट्वीट के जवाब में एक व्यक्ति ने लिखा,
'जब आपको समझ आए कि आज शुक्रवार है.'
एक और व्यक्ति ने लिखा,
'दिल खुश बंदा है अपना किंग.'
एक और व्यक्ति ने लिखा,
‘कोहली का ये रूप बहुत प्यारा है.’
यह भी पढ़ें :पाकिस्तान की हार से भड़के पूर्व क्रिकेटर ने बुरा सुना दिया!
बात मैच की करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया पहले ही फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर है, ऐसे में इस मैच के रिज़ल्ट से टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ने वाले. रोहित ने टॉस के बाद कहा,
‘हम पहले फ़ील्डिंग करेंगे. हमने इस टूर्नामेंट में अभी तक ये नहीं किया है, हमने फ़्लडलाइट्स के अंडर बैटिंग नहीं की है, इससे हमें लाइट्स के नीचे बैटिंग का मौका मिलेगा. विकेट में सभी के लिए कुछ ना कुछ है. पेसर्स के साथ स्पिनर्स को भी मदद मिली है.
बहादुर बनते हुए अपना नेचुरल गेम खेलना होगा. हम उन लड़कों को भी गेम टाइम देना चाहते हैं, जो अभी तक खेल नहीं पाए हैं. हमने पांच बदलाव किए हैं. विराट, हार्दिक, सिराज, बुमराह और कुलदीप बाहर हैं. तिलक डेब्यू करेंगे. शमी और प्रसिद्ध भी खेल रहे. सूर्या को भी मौका मिलेगा.’
बोलर्स ने रोहित के फैसले को सही भी साबित किया. पहले पंद्रह ओवर्स तक ही बांग्लादेश ने 62 के टोटल तक चार विकेट गंवा दिए थे.
वीडियो: बाबर आजम ने मैनेजमेंट के साथ अलग टीम चुनी, मैदान पर अलग ही उतार दी!