पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. 66 रन के स्कोर तक इंडियन टीम के चार विकेट आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जल्दी ही अपने विकेट गंवा दिए. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. जिसके बाद वो फ़ैन्स के निशाने पर आ गए.
शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ हुए फ्लॉप तो फ़ैन्स को याद आया नरेंद्र मोदी स्टेडियम!
शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में कुछ खास नहीं कर पाए.
शुभमन गिल इस मुकाबले में महज़ 10 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने इसके लिए 32 गेंद का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया. गिल पूरे मैच के दौरान स्ट्रगल करते हुए दिखे. और इस स्लो पारी को लेकर फ़ैन्स ने उनका खूब मजाक बनाया. लोगों ने उनकी इस इनिंग पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए.
एक यूजर ने लिखा,
‘शुभमन गिल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के लिए अपने रन बचाते हुए.’
एक और यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा,
‘ब्रेकिंग न्यूज...BCCI ने शुभमन गिल के अनुरोध पर एशिया कप 2023 के लिए मोटेरा ग्राउंड को श्रीलंका भेजने का फैसला किया है.’
ट्विटर पर एक और मीम शेयर हुआ, जिसमें शुभमन गिल की फोटो लगी हुई है. और इसमें लिखा है,
‘मुझे अहमदाबाद जाना है.’
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा,
‘एक छोर से इंडियन टीम विकेट खो रही थी. जबकि दूसरे छोर पर शुभमन गिल बारिश का मजा ले रहे थे.’
एक और यूजर ने लिखा,
‘गिल की पारी बेहद खराब थी. जबकि पाकिस्तानी टीम बाक़ी के तीन विकेट्स की हकदार थी.’
शुभमन गिल की बात करें तो IPL 2023 के बाद से उनकी बैटिंग पर हर रोज़ ही जोक बन रहे हैं. वो WTC Final 2023 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने वहां 13 और 18 रन की पारियां खेली थीं. जबकि इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में भी उनका हाल खराब ही रहा. सभी फॉर्मेट को मिलाकर 11 पारियों में उन्होंने केवल 273 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे.
मैच के बारे में बताते चलें तो खराब शुरुआत के बाद इंडियन टीम की पारी संभल चुकी है. 40 ओवर का खत्म होने तक इंडियन टीम का स्कोर पांच विकेट खोकर 221 रन है. 66 रन तक चार विकेट खोने के बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने मिलकर इंडियन इनिंग को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. ईशान किशन 82 रन बनाकर आउट हुए.
वीडियो: IndvsPak मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा बल्लेबाजी में लाऊंगा बदलाव!