The Lallantop

बहुत निराश हूं, कप्तानी... शोएब की बातें बाबर फ़ैन्स को चुभ ना जाएं!

शर्मनाक है पाकिस्तान का यूं बाहर हो जाना.

post-main-image
बाबर की कप्तानी से नाखुश हैं शोएब अख़्तर (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम Asia Cup 2023 से बाहर हो चुकी है. गुरुवार, 14 सितंबर को उन्हें श्रीलंका से हार मिली. और इसी हार के चलते वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इस हार पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर ने भी इस हार पर कॉमेंट किया है. अख़्तर ने एशिया कप से बाहर होने को 'शर्मनाक' बताते हुए कप्तानी में सुधार की बात कही है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के हाथों दो विकेट की हार के बाद एशिया कप से बाहर हुई.

चरित असलंका ने अंत तक टिके रहते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई. मैच के बाद शोएब ने युवा पेसर ज़मान की तारीफ़ की. अख़्तर ने शाहीन अफ़रीदी को भी सराहा, लेकिन वह ज़मान से ज्यादा इम्प्रेस्ड दिखे. अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब बोले,

'आपने मैच देखा. पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर है. मैच जितना भी पाकिस्तान की ओर आया, इसमें पूरा क्रेडिट ज़मान खान को जाता है. वह कल से पहले ही श्रीलंका पहुंचे थे. इस लड़के ने पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतरीन बोलिंग की थी.

इस मैच में पाकिस्तान की जीत के जितने भी चांस थे, सारे उनके ही चलते थे. शाहीन अफ़रीदी ने भी कुछ विकेट निकाले, लेकिन क्रेडिट ज़मान को जाता है. उसने कमाल की बोलिंग की.'

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान फ़ाइनल खेल लेता, लेकिन दो मैच पुराने इस खिलाड़ी ने खेल कर दिया!

शोएब ने श्रीलंका की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका अपने प्रदर्शन के दम पर फ़ाइनल में जाना डिज़र्व करता था. शोएब बोले,

'पाकिस्तान एशिया कप जीतना डिज़र्व करता था लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हैं. उनकी खूब आलोचना हो सकती है क्योंकि उन्हें 'फ़ेवरेट' बताया गया था और अब वे टूर्नामेंट से बाहर हैं. दुर्भाग्य से अब भारत-पाकिस्तान फ़ाइनल नहीं हो सकता. यह कभी नहीं हुआ.

मौका था, लेकिन श्रीलंका फ़ाइनल में पहुंचना डिज़र्व करती थी. वे बहुत बेहतर टीम थे. यह बहुत शर्मनाक हार थी. पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना अच्छा नहीं लग रहा. पाकिस्तान को बहुत सोचने की जरूरत है. कप्तानी को और बेहतर करना होगा. मैं बहुत निराश हूं ज्यादा नहीं बोल सकता.'

बात मैच की करें तो बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फ़ैसला किया. हालांकि, उनका टॉप ऑर्डर इस फ़ैसले को सही नहीं साबित कर पाया. बारिश के चलते खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 130 के टोटल पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद मोहम्मद रिज़वान और इफ़्तिखार अहमद ने मिलकर 108 रन जोड़े.

टॉस से पहले 45 ओवर्स के रहे इस मैच को बाद में आई बारिश के बाद 42 ओवर्स का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने 42 ओवर्स में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए. रिज़वान 86 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि इफ़्तिखार ने 40 गेंदों पर 47 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया. श्रीलंका के लिए विकेट कीपर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा, 91 रन बनाए. सदीरा समरविक्रमा 48 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चरित असलंका 49 रन बनाकर नाबाद लौटे.

वीडियो: बाबर आजम ने मैनेजमेंट के साथ अलग टीम चुनी, मैदान पर अलग ही उतार दी!