The Lallantop

DC vs LSG: लखनऊ को घुटनों पर लाने वाले आशुतोष की इस फोटो की कहानी तो जान लीजिए!

DC vs LSG: छक्का लगाने के बाद उत्साहित आशुतोष एक घुटने पर बैठ गए और टीम के नए मेंटर केविन पीटरसन की तरफ देखते हुए ‘स्विच हिट’ इशारा किया. फिर बार-बार डगआउट की ओर इशारा करके उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

post-main-image
आशुतोष शर्मा (फोटो- पीटीआई)

IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को एक विकेट से हरा दिया. जीत की वजह बने आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma). उन्होंने 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारकर मैच फिनिश किया. छक्का लगाने के बाद उत्साहित आशुतोष घुटने पर बैठे और टीम के नए मेंटर केविन पीटरसन की तरफ देखते हुए ‘स्विच हिट’ इशारा किया. फिर बार-बार डगआउट की ओर इशारा करके उनका ध्यान अपनी तरफ खींचा. आशुतोष ने ऐसा क्यों किया और इस सीन की कहानी क्या है जानने की कोशिश करते हैं.

शानदार अंदाज़ में मैच फिनिश करने वाले आशुतोष को पिछले साल अक्टूबर में पंजाब किंग्स बाहर कर दिया था. लेकिन उन्होंने इस दुख से पार पाते हुए वो जारी रखा जो उन्हें आता है- बॉल को देखना, हिट करना और मैच फिनिश करना. सोमवार 24 मार्च को जब मैच खत्म हुआ तो दिल्ली कैपिटल्स के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया. 

इसके कैप्शन में लिखा था, “और आशु ने इसे गंभीरता से लिया.” वीडियो में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन उन्हें मैच फिनिश करने की अहमियत बताते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में पीटरसन कहते हैं,

अपनी टीम को एक बेहतरीन पोज़िशन में पहुंचाना एक बात है, लेकिन महान खिलाड़ी गेम को फिनिश करते हैं. मैच फिनिश करने के लिए कदम बढ़ाना है. आप समझ रहे हैं कि मेरा क्या मतलब है.

पीटरसन की बात का अनुसरण करते हुए आशुतोष ने टी20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग की क्षमता की सबको याद दिलाई. मैन ऑफ द मैच का बने आशुतोष ने कहा,

मैंने पिछले साल से काफी सीखा है क्योंकि कुछ ऐसे मैच थे जहां मैं गेम फिनिश नहीं कर पाया था इसलिए मैं मैच को फिनिश करने पर फोकस कर रहा हूं. मुझे खुद पर बहुत भरोसा है कि अगर मैं आखिरी ओवर और आखिरी बॉल तक खेलता हूं तो कुछ भी हो सकता है.

उन्होंने आगे कहा,

आपको बस शांत रहना है. विश्वास करना है और यह सोचना है कि आप कौन से शॉट खेल सकते हैं, जिसकी आपने प्रैक्टिस की है, इसलिए मैंने आज (लखनऊ के खिलाफ मैच में) यही किया.

आशुतोष के बारे में जानिए

आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सितंबर 1998 मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था. वह बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन रहे हैं. वह नमन ओझा के फैन हैं. जन्म के बाद उनकी पढ़ाई-लिखाई इंदौर में हुई. मध्य प्रदेश की तरफ के लिए लिस्ट-ए और टी20 डेब्यू किया. लेकिन साल 2020 में चंद्रकांत पंडित के कोच बनने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. 

उनका एकमात्र सहारा उनके बचपन के कोच भूपेन चौहान थे. उन्होंने ही कठिन समय में उन्हें प्रेरित किया. आशुतोष ने 2023 में अपना कोच खो दिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे के लिए खेलने का फैसला किया. भारत के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ने आशुतोष को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत मदद की.

वीडियो: IPL: ये खिलाड़ी बना LSG के हार की वजह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स