10 गेंद के भीतर आपका टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट जाए. स्कोरबोर्ड पर बने हो सिर्फ 7 रन. और जीत के लिए 110 गेंदों में 203 रन अभी भी बनाने हों. तो यहां से किसी भी टीम के लिए मैच में जीत काफी मुश्किल हो सकती है! लेकिन अगर टीम के पास आशुतोष शर्मा जैसा खिलाड़ी हो, तो मैच भी जीता जाता है. आशुतोष ने DC के लिए अपने दम पर हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया. हारी हुई इसलिए, क्योंकि 7 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद 65 रन तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन ‘शर्मा जी का बेटा’ आज कुछ और ही सोचकर आया था. अपनी आखिरी सात गेंदों में उसने 4 छक्के और 2 चौके ठोंक दिए. और इन सब में उसको साथ मिला DC के लिए डेब्यू कर रहे विप्रज निगम का (Ashutosh Sharma Vipraj Nigam partnership help DC win).
LSG को हराने वाले DC के धाकड़ बैटर आशुतोष शर्मा ने इस युवा प्लेयर की खूब तारीफ की
Vipraj Nigam ने 15 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली. Ashutosh Sharma के साथ 7वें विकेट के लिए उन्होंने 22 गेंद में 55 रनोें की पार्टनरशिप की.

मैच में DC के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करते हुए LSG की टीम ने 209 रन बनाए. 210 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत सही नहीं रही. टीम को पहले 2 ओवर के अंदर तीन झटके लगे. उस वक्त स्कोर था मात्र 7 रन. इसके बाद कमान संभाली फाफ डु प्लेसिस और कप्तान अक्षर पटेल ने. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 23 गेंदों में 43 रन जोड़े.
इसके बाद अक्षर और डु प्लेसिस चलते बने. छठे विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने 35 गेंद में 48 रन जोड़े. मैच दिल्ली को तरफ मुड़ता दिखा. लेकिन फिर स्टब्स का विकेट गिर गया. उन्होेंने 19 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. लेकिन आशुतोष डटे रहे.
स्टब्स का विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए 20 साल के यूपी के युवा ऑलराउंडर विप्रज निगम. विप्रज ने 15 गेंदों में 39 रनों की शानदारी पारी खेली. आशुतोष के साथ 7वें विकेट के लिए उन्होंने 22 गेंद में 55 रनोें की पार्टनरशिप की. इस वक्त तक मैच दिल्ली की तरफ आ चुका था. लेकिन विप्रज का विकेट गिर गया. इसके बाद मिशेल स्टार्क भी 2 रन पर आउट हो गए.
एक एंड पर लगातार विकेट गिरने के बाद भी आशुतोष डटे रहे. दिल्ली को आखिरी दो ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर की आखिरी दो बॉलों पर आशुतोष ने एक छक्का और एक चौका लगाया. लास्ट ओवर में टीम को मात्र 6 रनों की जरूरत थी. लेकिन विकेट भी एक ही बचा था. 20वें ओवर की पहली बॉल पर LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग मिस कर दी. दूसरी बॉल पर पोरेल ने फील्डिंग मिस की. और आशुतोष को रन लेने का मौका मिल गया. फिर क्या, तीसरी गेंद आशुतोष ने बाउंड्री पार पहुंचा दी. और छक्का लगा टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होेंने 31 गेंद में 66 रनों की धाकड़ पारी खेली. इस दौरान 5 छक्के और 5 चौके लगाए.
शानदारी पारी के लिए आशुतोष को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड मिला. मैच के बाद आशुतोष ने बताया कि उन्होंने पिछले सीजन से काफी कुछ सीखा. आशुतोष ने कहा,
पिछले सीजन में मैं कई गेम्स फिनिश नहीं कर पाया था. पूरे साल मैंने इस पर फोकस किया और इसी के बारे में सोचा. मुझे ये विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेल जाऊंगा तो कुछ भी हो सकता है.
आशुतोष ने विप्रज की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो विप्रज से बॉल हिट करने को कह रहे थे. विप्रज प्रेशर में भी काफी शांत थे.
वीडियो: IPL: ईशान किशन, Travis Head, अभिषेक शर्मा और Klassen ने गर्दा उड़ा दिया