मुंबई इंडियंस के खिलाफ अशोक डिंडा ने आखिरी ओवर फेंका. उस ओवर में कुल 30 रन आए. आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा आखिरी ओवर. हार्दिक पांड्या 19वां ओवर खतम होने तक 7 रन पर खेल रहे थे. डिंडा की अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 चाके मारे. चौथी गेंद पर एक चौका मारा, पांचवीं गेंद अपर फिर से एक छक्का लगाया. 28 रन ऐसे ही आ गए. बाकी 2 रन, एक वाइड और एक सिंगल से आया. अशोक डिंडा ने अलग-अलग लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश की लेकिन कुछ काम नहीं आया. मुंबई का स्कोर रन रेट के हिसाब से 162 तक जाता दिख रहा था लेकिन इस ओवर के 30 रनों की बदौलत फ़ाइनल स्कोर 184 पहुंचा. अच्छी बात ये रही कि पुणे मैच जीत गया. वरना हार की बड़ी ज़िम्मेदारी डिंडा के ही सर पर आती. वैसे सोशल मीडिया पर उन्हें नहीं बख्शा गया. जावेद अख्तर की शायरी 'तो ज़िन्दा हो तुम' की तर्ज़ पर कहा जाने लगा, "आईपीएल में बेताहाशा पिट रहे हो, तो डिंडा हो तुम."
2. डेविड हसी - 27 रन
किंग्स XI पंजाब वर्सेज़ मुंबई इंडियंस. मुंबई. आईपीएल 2013
इस बार फिर से मुंबई की टीम सामने थी जब आखिरी ओवर में तसला भर के रन आये. पारी के 19 ओवरों में मुंबई का स्कोर 147 पर 3 था. तब किंग्स XI पंजाब के कप्तान डेविड हसी आखिरी ओवर पर गेंदबाजी करने आए. बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने इस ओवर में 27 रन जड़ दिए. जिसमें 3 छक्के थे. मुंबई ने ये मैच 4 रनों से जीता.
3. राहुल शुक्ला- 27 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज़ दिल्ली डेयरडेविल्स. बेंगलुरु. आईपीएल 2014
इमेज: BCCI
झारखंड के राहुल शुक्ला ने आईपीएल में तब तक महज 7 मैच ही खेले थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के आखिरी ओवर में क्रीज़ पर युवराज सिंह थे. युवराज ने उस ओवर में 4 छक्कों के साथ 27 रन बनाए. इसमें 1 वाइड और 1 नो-बॉल भी थी. शुक्ला ने इसके बाद आईपीएल में खाली एक और मैच खेला.
4. अशोक डिंडा- 26 रन
पुणे वॉरियर्स वर्सेज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. पुणे. आईपीएल 2013
इमेज: IPL
डिंडा ने अपने आईपीएल करियर में 20वां ओवर 20 बार ड़ाला है. इसमें उन्होंने 13.6 की इकॉनमी रेट के साथ 272 रन दिए हैं. आईपीएल 2013 के इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स पिच पर मौजूद थे. कहां वो ओवर की शुरूआत में महज 24 रनों पर थे, और कहां मैच खत्म होने के बाद वो हाफ़-सेंचुरी लगा चुके थे. अशोक डिंडा ने अपने इस ओवर में 26 रन दिए.
5. अशोक डिंडा- 26 रन
दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेज़ पुणे वॉरियर्स. मुंबई. आईपीएल 2011
इमेज: IPL
इस इन-फ़ेमस लिस्ट में अशोक डिंडा का नाम पांच बार आता है. 60%. इस मैच में पुणे वॉरियर्स ने धमाल मचा दिया था. इसमें भी कॉमन फैक्टर डिंडा ही थे. सामने युवराज सिंह. बेहतरीन पारी. युवराज की उस धांसू इनिंग्स का क्रेडिट डिंडा को जाता है. एक के बाद एक स्लोवर बाउंसर फेंकी जा रही थीं और युवराज सिंह उन्हें बाउंड्री पार भेज रहे थे. बीच में कुछ एक वाइड्स. ओवर का सार - 26 रन.
ये भी पढ़ें: