The Lallantop

बेन स्टोक्स ने बनाए खूब रिकॉर्ड, तारीफ़ में बड़ी बात बोल गए कोहली!

इंग्लैंड की हार में हीरो बने स्टोक्स.

post-main-image
बेन स्टोक्स की तारीफ़ में क्या बोल गए विराट कोहली (एपी फोटो)

बेन स्टोक्स. कमाल के क्रिकेटर लॉर्ड्स में खत्म हुए ऐशेज़ 2023 के दूसरे टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की. और उनकी इस पारी को विराट कोहली की सराहना भी मिली. तमाम फ़ैन्स के साथ कोहली भी स्टोक्स की बैटिंग से काफी प्रभावित दिखे.

कोहली ने ट्वीट किया,

'मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को मेरे खिलाफ़ खेला सबसे कंपटिटिव प्लेयर नहीं कहा था. हाइएस्ट क्वॉलिटी वाली पारी लेकिन ऑस्ट्रेलिया अभी बहुत ही अच्छी टीम है.'

अब बात स्टोक्स की करें तो उन्होंने इस टेस्ट में 155 रन की बेहतरीन पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर की तेरहवीं सेंचुरी है. हालांकि इसके बाद भी वह इंग्लैंड को मैच नहीं जिता पाए. ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से मैच जीत सीरीज़ में 2-0 की लीड ले ली.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम 45 पर चार विकेट खो चुकी थी. और फिर जब जॉनी बेयरस्टो रनआउट हुए, तो स्कोर 193 पर छह विकेट हो गया. लेकिन इसके बाद स्टोक्स ने कमाल कर दिया. नंबर छह पर खेलने उतरे स्टोक्स 126 पर 62 रन बनाकर खेल रहे थे.

और फिर अगली 21 गेंदों पर उन्होंने 46 रन कूट डाले. इस कुटाई में सबसे ज्यादा मार कैमरन ग्रीन को पड़ी. उन्हें चौकों के साथ छक्के भी पड़े. ग्रीन को लगातार तीन छक्के मार स्टोक्स ने अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्हें थोड़ा भाग्य का साथ भी मिला. 114 के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच गिराया.

हालांकि बाद में वह 155 के निजी स्कोर पर आउट हो ही गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बना लिए. उनकी ये सेंचुरी साल 2009 के बाद लॉर्ड्स पर किसी इंग्लिश कप्तान द्वारा लगाई गई पहली ऐशेज़ सेंचुरी है. साथ ही यह 2017/18 में स्मिथ के 239 रन्स के बाद किसी कप्तान की पहली ऐशेज़ सेंचुरी भी है.

जबकि इंग्लैंड में किसी कप्तान द्वारा आखिरी ऐशेज़ सेंचुरी 2013 में लगी थी. जब माइकल क्लार्क ने द ओवल में 187 रन मारे थे. मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 416 रन पर खत्म हुई. स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 और डेविड वार्नर ने 66 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 325 रन ही बना पाया. बेन डकेट ने 98, हैरी ब्रूक ने 50, ज़ैक क्रॉली ने 48 और ऑली पोप ने 42 रन बनाए.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 279 बनाकर इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया. इस पारी में स्टोक्स के अलावा सिर्फ़ बेन डकेट ही टिक पाए. डकेट ने 83 रन की पारी खेली. सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ली में खेला जाएगा.

वीडियो: Ashes 2023 में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर रिव्यू ना लेने वाले बेन स्टोक्स के साथ ये हो गया