The Lallantop

अर्शदीप और आवेश ने चौपट किया प्लान, मैच के बाद कप्तान राहुल बोले...

KL Rahul की कप्तानी. टीम इंडिया ने साउथ अफ़्रीका को पहले वनडे में बुरी तरह से हराया. इस मैच में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने इंडिया के लिए बेहतरीन बोलिंग की. हालांकि, राहुल की उम्मीदें अलग थीं. उन्होंने सोचा था कि स्पिनर्स कमाल करेंगे.

post-main-image
केएल राहुल का प्लान चौपट कर गए अर्शदीप और आवेश (फ़ाइल)

KL Rahul की कप्तानी. टीम इंडिया ने साउथ अफ़्रीका को पहले वनडे में बुरी तरह से हराया. तीन मैच की सीरीज़ का पहला मैच जीत कप्तान राहुल ने पिछले टूर को याद करते हुए कहा,

'पिछले साल कप्तान के रूप में यहां तीन वनडे हारे थे. आज साउथ अफ़्रीका में जीत दर्ज करना अच्छा रहा.'

इस मैच में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने इंडिया के लिए बेहतरीन बोलिंग की. दोनों ने मिलकर नौ विकेट ले डाले. हालांकि, राहुल की उम्मीदें अलग थीं. उन्होंने सोचा था कि स्पिनर्स कमाल करेंगे. इस बारे में राहुल बोले,

'प्लान था कि स्पिनर्स को गेम में लाएंगे. लेकिन शुरुआत में विकेट से बहुत मदद मिल रही थी. और पेसर्स ने बहुत शानदार बोलिंग की.'

यह भी पढ़ें: साल भर बाद लौटा और इंडिया को एकतरफ़ा जिता गया, फैन्स बोले- ‘कुछ अलग ही फॉर्म...’

मैच के बाद राहुल से टीम में लगातार हो रहे बदलावों पर भी सवाल हुआ. खासतौर से जिस तरह टीम इंडिया की बोलिंग यूनिट लगातार बदल रही है. इस पर राहुल ने कहा,

'बीते कुछ सालों में क्रिकेट ऐसे ही खेली जा रही है. आपको कुछ प्लेयर्स को आराम देना होता है. रह-रहकर आपको एक फ़ॉर्मेट को प्रियॉरिटी देनी पड़ती है. अभी ये टेस्ट और T20 है. लेकिन हम उन लड़कों को मौका देना चाहते हैं जो अपना बेस्ट दे रहे हैं. फ़र्स्ट क्लास और IPL में भी सभी लोग अच्छा कर रहे हैं. इसलिए उन्हें मौका मिलना अच्छा है.'

वहीं इस मैच में हारे कप्तान ऐडन मार्करम ने भी भारतीय बोलिंग की तारीफ़ की. वह बोले,

‘कठिन मैच था. हम पहले बैटिंग करते हुए अच्छा स्कोर बनाना चाहते थे. देरी से मिली मूवमेंट के लिए उनकी बोलिंग को क्रेडिट देना होगा. हम ना तो सेटल हो पाए और ना ही पार्टरनशिप कर पाए. शुरू से ही समस्या आई और हमसे वापसी करते ना बना.’

यह भी पढ़ें: ग्यारह साल पुराना इतिहास दोहरा क्या बोल गए अर्शदीप सिंह?

मार्करम से ये भी पूछा गया कि क्या वह पिच को पढ़ने में चूक गए. जवाब में मार्करम बोले,

‘हमें उम्मीद थी कि यह थोड़ी हैल्प करेगी. दिन के मैचेज़ में यहां 5-7 ओवर्स तक हैल्प रहती है, हमने ये पहले भी देखा है. लेकिन आज ये लंबे वक्त तक ऐसी ही रही. और हम पार्टनरशिप नहीं बना पाए.’

मार्करम से उनकी टीम के खेलने के अंदाज पर भी सवाल हुआ. जवाब में वह बोले,

‘मैं सोचता हूं कि यह व्यक्तियों पर निर्भर करता है. जब आप वहां ग्राउंड पर उतरते हैं तो आपको खुद को आंकना होता है और पार्टनर से बात करनी होती है. हम लोगों से कहते हैं कि पॉजिटिव रहो, लेकिन स्मार्ट ऑप्शन चुनो. हमें आंकना ही होगा.’

जाते-जाते मार्करम से पूछा गया कि क्या वह फिर से टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनेंगे. जवाब में वह हंसते हुए बोले,

‘शायद नहीं.’

इससे पहले मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने उनके इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित किया. दोनों बोलर्स ने नौ विकेट आपस में बांट लिए. साउथ अफ़्रीका 116 रन ही बना पाई. जवाब में भारत ने सिर्फ दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. डेब्यू कर रहे साइ सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने पचासे जड़े.

वीडियो: मुंबई चाहती तो रोहित के साथ ऐसा ना होता, दूसरी फ़्रैंचाइज़ ने हिटमैन को दिया था बेहतरीन ऑफ़र!