मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) का आखिरी मैच बहुत कर्रा हुआ था. धाकड़ बल्लेबाजों की बैटिंग एक तरफ और अर्शदीप (Arshdeep Broke Stumps) का आखिरी ओवर दूसरी तरफ. अर्शदीप ने एक नहीं, दो-दो स्टंप उखाड़ दिए. सिर्फ उखाड़े नहीं, बल्कि तोड़ डाले. ये हुआ कैसे, ये तो आप सबने देखा होगा. मगर स्टंप टूटने पर चुंगी कितने पैसों की लगती है, ये बहुत चौंकाने वाला है. स्टंप की कीमत हजारों नहीं लाखों में होती है.
अर्शदीप ने दो गेंद पर दो स्टंप तोड़े थे, जानते हैं कितने लाख का नुकसान हुआ?
हजारों नहीं, लाखों की चुंगी लगी है...

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्टंप की जोड़ी की कीमत 48000 NZD होती है. NZD मतलब न्यूजीलैंड डॉलर. एक NZD की रुपए में कीमत 50.40 रुपये होती है. यानी 48000 NZD हुए 24,19,030 रुपये. मोटामाटी एक जोड़ी स्टंप की कीमत 24 लाख रुपये होती है. माने अर्शदीप ने 24 लाख रुपये की चुंगी लगाई है. ये जानकारी द बे ओवल स्टेडियम के एक ऑफिशियल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दी है.
मैच में अर्शदीप के कारनामे की बात करें तो मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में मुंबई सिर्फ 2 रन ही बना सकी और 2 विकेट भी गंवा दिए. उन्होंने जो दो विकेट लिए वो क्लीन बोल्ड के थे. कोई इनसाइड एज नहीं. पूरी तरह से यॉर्कर. खेल शुरू हुआ आखिरी ओवर की दूसरी गेंद से. बल्लेबाज थे तिलक वर्मा और गेंदबाज अर्शदीप सिंह. तिलक कोई रन नहीं बना पाए.
तीसरी गेंद. अर्शदीप ने स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज तिलक वर्मा को ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए यॉर्कर डाली. गेंद का एक ही मकसद. स्टंप को चूमना. पर गेंद की रफ्तार ऐसी थी कि गेंद ने मिडल स्टंप को बीच से तोड़कर बिखेर दिया. फिर अंपायर्स की मीटिंग हुई. पवेलियन से बैकअप स्टंप लाया गया. अब बारी थी चौथी गेंद की. मुंबई की ओर से बल्लेबाज नेहाल वढेरा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए. अर्शदीप ने एक बार फिर तेज गेंद फेंकी. एक दम हूबहू तीसरी गेंद की तरह. नतीजा भी तीसरी गेंद वाला. बल्लेबाज क्लीन बोल्ड. और मिडिल स्टंप फिर बीच से टूटा. ऐसा लगा माने रीप्ले दिखाया जा रहा हो तीसरी गेंद का...मगर जो था इतिहास था. मुंबई इंडियंस पस्त हो गई थी.
मुंबई vs पंजाब के मैच में क्या हुआ?पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 215 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. टीम की तरफ से कप्तान सैम करन ने 55 जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई की टीम अपने कोटे के 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में महज 2 रन देकर अपनी टीम को 13 रनों से शानदार जीत दिला दी. उन्होंने कुल 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा नेथन एलिस और लियम लिविंगस्टन ने भी 1-1 विकेट हासिल किए. पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान सैम करन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 55 रन बनाए. वहीं मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 67 और कैमरून ग्रीन ने 57 रन की पारियां खेलीं.
वीडियो: अर्शदीप, मावी या बैटिंग नहीं...हार्दिक ने कहा, इस वजह से हार गए मैच!