अर्जुन तेंडुलकर. बीते दो सीजन से मुंबई इंडियंस के खेमे में है. लेकिन इन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. और अब मुंबई के बोलिंग कोच शेन बॉन्ड ने इसके पीछे का कारण बताया है. शेन का कहना है कि अर्जुन को अभी खुद पर और काम करना है. अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर तो खास तौर से.
इस वजह से अर्जुन तेंडुलकर को मौके नहीं दे रही हैं MI?
अर्जुन तेंडुलकर को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में आने के लिए अभी खुद पर और काम करना होगा. खासतौर से अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर.
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शेन ने कहा,
‘उनको अभी काफी कुछ करना है. जब आप मुंबई जैसी टीम के लिए खेल रहे होते हैं तो स्क्वॉड में आना अलग बात है. लेकिन प्लेइंग इलेवन में आना अलग. उनको अभी बहुत सारा हार्ड वर्क और अपने खेल में विकास करना है. जब आप इस लेवल पर खेलते है. तो सबको मौका देने में और अपनी जगह बनाने में बड़ी बारीक सी लाइन का फर्क होता है.’
अर्जुन को टीम में अपनी जगह बनाने के लिए अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करना होगा. उम्मीद करता हूं, वह इस पर काम करेंगे और टीम में अपनी जगह बनाएंगे’
इससे पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने अर्जुन की खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि अर्जुन के अंदर सीखने की भूख है. और वह कोचिंग स्टाफ से चीज़ें बहुत तेज़ी से सीख रहे हैं.
बता दें कि अर्जुन तेंडुलकर को मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 मेगा–ऑक्शन के समय 30 लाख रूपये में खरीदा था. IPL 2022 मुंबई के लिए बेहद खराब गुजरा था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई अर्जुन को एक मौका दे सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
उस वक्त पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल के कामेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अर्जुन को मौका देने की बात करते हुए कहा था,
‘अर्जुन तेंडुलकर को एक मौका मिलना चाहिए. आप उन्हें बीते दो–तीन साल से अपनी टीम में जोड़ रहे हैं. और आप स्क्वॉड में लगभग हर खिलाड़ी को मौका दे चुके हैं. तो मुझे लगता है कि अर्जुन संजय यादव की जगह ले सकते है.’
वहीं, उनके पापा सचिन तेंडुलकर ने अर्जुन को मौका ना मिलने पर बात करते हुए कहा था,
‘अर्जुन से मेरी बातचीत हमेशा से यही रही है कि रास्ता चुनौतीपूर्ण होने वाला है, ये मुश्किल होने वाला है. आपने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि आप क्रिकेट से प्यार करते थे. तो इसको जारी रखें. मेहनत करना जारी रखें. और रिज़ल्ट फिर आते रहेंगे.’
बताते चलें कि अर्जुन तेंडुलकर को इससे पहले IPL 2021 में भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
IPL 2022: रियान पराग पर ट्विटर वासियों ने उठाए सवाल, देखिए कैसे हुए ट्रोल