The Lallantop

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भीषण एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट करके ले जाया गया!

फ्लिंटॉफ BBC के शो 'टॉप गियर' की शूटिंग कर रहे थे

post-main-image
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का कार एक्सीडेंट हो गया है. फ्लिंटॉफ BBC के शो 'टॉप गियर' के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान दुर्घटना के शिकार हुए. 'फ्रेडी' के नाम से मशहूर दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर को इस दुर्घटना में चोट आई है. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट करके अस्पताल में ले जाया गया. 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिंटॉफ की हालत स्थिर है.

ये एक्सीडेंट तब हुआ जब 'टॉप गियर' शो के होस्ट फ्लिंटॉफ,  सरे के डंसफोल्ड पार्क एयरोड्रम में बर्फीले हालात में शूटिंग कर रहे थे. 45-वर्षीय फ्लिंटॉफ का पहले घटनास्थल पर ही इलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना को लेकर BBC के एक प्रवक्ता ने कहा,  

‘फ्रेडी आज सुबह टॉप गियर परीक्षण ट्रैक पर एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं. मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और हम जल्द उनकी स्थिति को लेकर अपडेट देंगे’

#Andrew Flintoff खतरे से बाहर

फ्लिंटॉफ के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फिलहाल शो की शूटिंग टाल दी गई है. 'द सन' ने सूत्रों के हवाले से बताया,

‘शूटिंग के लिए भी सभी सामान्य स्वास्थ्य और सुरक्षा उपाय किए गए थे. घटना के थोड़ी ही देर बाद फ्रेडी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. शूटिंग अभी के लिए टाल दी गई है.’

#2019 में दुर्घटनाग्रस्त हुए थे फ्लिंटॉफ

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब फ्लिंटॉफ इस शो की शूटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इससे पहले साल 2019 में भी फ्लिंटॉफ शो की शूटिंग करते समय दुर्घटना का शिकार हुए थे. साल 2019 में वह शूटिंग के दौरान करीब 200 किमी/घंटा की रफ्तार से कार चलाते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गए थे. ये एक्सीडेंट नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में हुआ था.

#शानदार रहा क्रिकेट करियर

फ्लिंटॉफ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैचों में 31.77 की औसत के साथ 3,845 रन बनाए. जिसमें पांच शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. साथ ही फ्लिंटॉफ ने टेस्ट में 226 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उनके नाम 141 वनडे मैचों में ने 3,394 रन है. जिसमें 3 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने कुल 169 विकेट भी हासिल किया है. फ्लिंटॉफ ने 2005 और 2009 में इंग्लैंड के एशेज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर के तौर पर गिना जाता है. 

Kl Rahul टेस्ट मैच से पहले फ़ैन्स से झूठे वादे कर गए?