The Lallantop

घरेलू हिंसा में क्रिकेटर अमित मिश्रा का नाम, फोटो लेग स्पिनर अमित मिश्रा की लगा दी, बवाल हो गया

पूर्व इंडियन क्रिकेटर अमित मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अब तक शादी ही नहीं की है. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दूसरे क्रि‍केटर अमित मिश्रा पर दर्ज हुए डोमेस्टि‍क वॉयलेंस केस में उनकी फोटो लगा दी गई.

post-main-image
टीम इंडिया के पूर्व स्‍पि‍नर अमित मिश्रा ने मीड‍िया हाउसेज पर जाहिर की नाराजगी. (फोटो-PTI)

पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज. ये खबर आग की तरह फैल गई. वजह भी थी, क्योंकि अमित मिश्रा देश के नामी क्रिकेटरों में से एक हैं. लेकिन ये खबर उस अमित मिश्रा की नहीं थी जिसे हम और आप एक बार में पहचान लें. कंफ्यूजन शुरू हुआ नाम को लेकर. लेकिन यह फेक न्यूज तब बन गया जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की तस्वीर लगा दी गई. जबकि खबर उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके कानपुर के अमित मिश्रा से जुड़ी थी.

मामले को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है‍ कि इस बेसलेस खबर ने उनके परिवार को ड‍िस्टर्ब कर दिया है. एक न्यूज एजेंसी से उन्होंने कहा कि मैं शादी शुदा नहीं हूं और ये जगजाहिर है. 

सोशल मीड‍िया पर भी जाहिर की नाराजगी

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की. X पर उन्होंने लिखा, 

मैं प्रेस का हमेशा सम्मान करता हूं. न्यूज भले ही सही हो. लेकिन इसमें मेरी तस्वीर यूज की गई है. ये बिल्कुल गलत है. जिस खबर से मेरा संबंध नहीं है, उसमें मेरी फोटो का इस्तेमाल तुरंत रुकनी चाहिए. वरना मुझे लीगल एक्शन लेना पड़ेगा.

अमित मिश्रा का यह गुस्सा उन मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर आया है. जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि एक क्र‍िकेटर और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही ये भी कहा गया था कि कथित क्र‍िकेटर से उनकी पत्नी ने 1 करोड़ रुपये कंपेनसेशन की भी मांग की है. हालांकि, उस खबर में जिस अमित मिश्रा का नाम है वह भी पूर्व IPL क्र‍िकेटर रहे हैं. लेकिन उसमें तस्वीर टीम इंडिया केे लिए खेल चुके अमित मिश्रा की लगा दी गई थी.

Amit Mishra, Domestic Violence Case, IPL, IPL Player Dowry Case
यूपी की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं अमित मिश्रा. (फोटो- इंडिया टुडे)
कौन हैं वो अमित मिश्रा जिन पर हुआ है केस?

दरअसल, जिस पूर्व IPL खिलाड़ी पर पत्नी ने घरेलू हिंसा (Domestic Violence Case Against IPL Player) का आरोप लगाया है. वह अमित मिश्रा 11 नवंबर 1991 को कानपुर में जन्मे थे. वह राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर थे. यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. 2013-14 के सीज़न में यूपी के लिए रणजी में डेब्यू किया था. साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 10 लाख रुपये में उन्हें खरीदा था. लेकिन कोई मैच नहीं खेल पाए.

साल 2016 में गुजरात लायंस की टीम ने भी उन्हें खरीदा था. इसके अलावा, सेंट्रल ज़ोन की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो 17 मैचों में 2.94 की इकॉनमी से 50 विकेट लिए हैं. स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें RBI में नौकरी मिली. फिलहाल वह RBI में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

उनकी पत्नी गरिमा ने कानपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में केस दर्ज कराया है. क्रिकेटर से एक करोड़ रुपये का हर्ज़ाना मांगा है. कोर्ट ने पति और ससुरालवालों को नोटिस जारी किए हैं. मामले में अगली सुनवाई 26 मई को होगी.

ये भी पढ़ें : पूर्व IPL क्रिकेटर Amit Mishra पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, 1 करोड़ का हर्ज़ाना मांगा

टीम इंड‍िया के पूर्व क्रि‍केटर अमित मिश्रा के रिकॉर्ड्स

अमित मिश्रा दाएं हाथ के लेग स्प‍िनर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 156 अंतरराष्ट्रीय विकेट रहे. साथ ही IPL में भी अमित मिश्रा के नाम 174 सफलताएं रही हैं. वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग के सबसे सफलतम बॉलरों में से एक हैं. अंतिम बार वह पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए IPL में बतौर इंपैक्ट सब खेले थे. 

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पटका