The Lallantop

'कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा', पीएम मोदी ने अमन सहरावत की जीत पर क्या लिखा?

सेमी-फाइनल में जापान के टॉप रेसलर री हिगुची से हारने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में अमन ने प्युर्तो रिको के डारियन क्रूज़ को 13-5 से हराया. अमन का ये ब्रॉन्ज़ पेरिस ओलंपिक्स में भारत का छठा मेडल है.

post-main-image
एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट अमन सहरावत बने ओलंपिक्स मेडलिस्ट (फोटो- PTI)

भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. (Aman Sehrawat won Bronze medal). Paris Olympics 2024 के सेमी-फाइनल में जापान के टॉप रेसलर री हिगुची से हारने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में अमन ने प्युर्तो रिको के डारियन क्रूज़ को 13-5 से हराया. पूरे मैच में अमन ने डारियन पर डॉमिनेट किया.

शुरुआत में क्रूज़ ने 57Kg बाउट में अमन पर एकतरफा प्रेशर बनाते हुए पहला पॉइंट लिया. लेकिन अमन ने वापसी करते हुए क्रूज़ को ब्लू जोन से बाहर कर दो पॉइंट लिए. एक पॉइंट कंसीड करने के बाद अमन ने दो पॉइंट और लिए. पहले तीन मिनट के बाद अमन 6-3 की लीड पर थे. दूसरे हाफ की शुरुआत में डारियन ने दो पॉइंट लिए. लेकिन अमन ने वापसी करते हुए दो और पॉइंट ले लिए. अमन ने लगातार डारियन पर प्रेशर बनाए रखा. उन्होंने 13-5 से मेडल अपने नाम किया.

अमन की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा,

‘और गर्व, हमारे पहलवानों का धन्यवाद. पेरिस ओलंपिक्स में पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57Kg में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है. पूरा देश इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है.’

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,

‘बधाई हो, अमन! अपनी असाधारण दृढ़ता और शक्ति के साथ आपने कुश्ती मैच में भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है. राष्ट्र को आपकी उपलब्धि पर गर्व है.’

ओलंपिक्स मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने लिखा,

‘शाबास अमन सहरावत भाई! इस शानदार पहलवान को ब्रॉन्ज़ मेडल की बधाई दीजिए. अमन कमाल खेले हो भाई. भारत की कुश्ती कभी भी (2008 के बाद से) ओलंपिक से खाली हाथ वापस नहीं आई.’

ओलंपियन रवि दहिया ने लिखा,

‘बहुत बहुत बधाई अमन भाई, बहुत बढ़िया. कुश्ती ने पेरिस ओलंपिक्स में पदक और दिल दोनों जीता है.’

पूर्व ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने लिखा,

‘बधाई हो अमन! मैट पर आपका दृढ़ संकल्प, आपका फोकस और जिस तरह से आप विनम्रता और शालीनता के साथ खुद को पेश करते हैं- ये वो गुण हैं जो एक सच्चे चैंपियन को बनाते हैं. पेरिस में ब्रॉन्ज़ जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. मुझे आप पर बहुत गर्व है, और मुझे पता है कि आपने पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है. कीप शाइनिंग, चैंपियन!’

एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा,

‘बधाई अमन. भारत के लिए एक और ब्रॉन्ज़ मेडल.’

रेसलर योगेश्वर दत्त ने लिखा,

‘वाह बेटा अमन, आपने पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत की कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा है. आपको हार्दिक बधाइयां. कुश्ती में लगातार पांचवें ओलंपिक्स में पदक मिलना देश के लिए गर्व का क्षण है.’

एक्टर रणदीप हुड्डा ने लिखा,

‘फाइनली पहलवान अमन सहरावत!! कसूता गेम. रेसलिंग में पहला मेडल.’

यहां तक का सफर

21 साल के अमन ने 57Kg कैटेगरी के क्वॉर्टर-फाइनल में अल्बानिया के पहलवान जेलिमखान अबाकरोव को हराया था. जेलिमखान के खिलाफ उन्होंने एकतरफा दबदबा बनाया और 12-0 से जीत हासिल की थी. अंडर-23 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके अमन ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को भी टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर हराया था.

ये मुकाबला उन्होंने 10-0 के अंतर से जीता था. एगोरोव यूरोपीय चैंपियन रह चुके हैं. लेकिन पहले राउंड के बाद से ही वे अमन से पिछड़ते दिखे. इसके बाद वे मुकाबले में वापसी नहीं कर पाए. हालांकि, सेमी-फाइनल में वह जापान के टॉप सीडेड रेसलर री हिगुची के खिलाफ टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से हार गए थे. हिगुची ने ये मैच 10-0 से जीता था.

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक्स में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे. हरियाणा के झज्जर जिले से आने वाले अमन भारत के लिए यूथ लेवल पर कई मेडल्स जीत चुके हैं. लंबे समय से वे 57Kg में ही कुश्ती लड़ते रहे हैं. इस कैटेगरी में उन्होंने कई गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. 2022 के एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज़ मेडल भी जीता था.

वीडियो: पेरिस ओलंपिक्स में ये रेसलर्स धमाल मचा सकते हैं, मेडल आने के पूरे चांस हैं