The Lallantop

'मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा... ' लखनऊ से हार के बाद रहाणे ने बहुत बड़ी बात बोल दी

KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने ईडन गार्डेन को लेकर बड़ी बातें बोली हैं. KKR इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर अब तक तीन मैच खेली है. जिसमें दो मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है. क्या-क्या कहा है Ajinkya Rahane ने?

post-main-image
अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. (BCCI/ SportsPics)

LSG के खिलाफ मिली हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक बार फिर से ईडन गार्डेन की पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. पिच से स्पिनर्स को मदद नहीं मिलने से रहाणे खासे नाराज दिखे. पिच क्यूरेटर पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वो कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा.

मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रहाणे ने कहा, 

स्पिनर्स के लिए कोई भी मदद नहीं थी. विकेट को लेकर काफी बातचीत हो चुकी है. अगर मैं अभी कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा. जो हमारे क्यूरेटर हैं उनको बहुत पब्लिसिटी मिली. मुझे लगता है इससे वो खुश हैं. होम एडवांटेज के बारे में आपको जो लिखना है आप लिख सकते हो. यदि मुझे कोई समस्या होगी तो यहां बताने के बजाए आईपीएल(मैनेजमेंट) को बताऊंगा.

KKR इस सीजन में अपने होम ग्राउंड पर अब तक तीन मैच खेली है. जिसमें दो मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है. रहाणे इससे पहले भी पिच को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. दरअसल KKR के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. इसलिए उन्होंने पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने की मांग की थी. लेकिन उन्होंने इस मांग को अनसुना कर दिया. सुजान मुखर्जी ने कहा था कि जब तक वो हैं, तब तक ईडन गार्डेन की पिच बदलने वाली नहीं है.

अजिंक्य रहाणे के अलावा LSG और CSK ने भी होम ग्राउंड की पिच को लेकर चिंता जाहिर की है. LSG के मेंटॉर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद पिच पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पिच क्यूरेटर पर निशाना साधते हुए कहा, 

हमने देखा है कि टीमें होम ग्राउंड का थोड़ा फायदा उठाने की कोशिश करती हैं. लेकिन लखनऊ के क्यूरेटर शायद इसके बारे में नहीं सोच रहे थे. ऐसा लगा कि विपक्षी टीम अपनी पिच तैयार करने के लिए खुद का क्यूरेटर लेकर आई है.

ये भी पढ़ें - हार के बाद ज़हीर खान का बड़ा आरोप, लखनऊ के क्यूरेटर ने दिया 'धोखा'

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने RCB के खिलाफ मिली हार के बाद पिच पर सवाल उठाते हुए कहा था, 

पिछले कई सालों से चेपॉक में होम एडवांटेज जैसी कोई बात नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि CSK अवे गेम्स(घर से बाहर) भी जीती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से वो यहां की पिच को समझने में असफल रहे हैं. हर मैच के साथ उनकी टीम को नई चुनौती का सामना करना पड़ता है. और वो उसी के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो: अजिंक्य रहाणे की बैटिंग पर फ़ैन्स के ट्वीट देखिए!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स