सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज राजस्थान रॉयल्स (SRH vs CSK). IPL 2023 का 52वां मैच. हैदराबाद के लिए स्टार रहे अब्दुल समद (Abdul Samad). समद ने संडे को हुए मैच में कमाल कर दिया. आखिरी गेंद पर छक्का मार, माही वाली फिनिशिंग कर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिला दी. मार्को येनसन के साथ मिलकर समद ने आखिरी ओवर में 19 रन कूट डाले. इसके बाद सोशल मीडिया पर अब्दुल समद को लोग धोनी से कम्पेयर करने लगे. मैच फिनिश करने के मामले में कई लोगों ने उन्हें धोनी से ऊपर भी बता दिया.
‘धोनी समझा क्या... ’ ,अब्दुल समद के फैन्स के ट्वीट देखकर यकीन नहीं होगा!
समद आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर छा गए
.webp?width=360)
निशा नाम की एक ट्विटर यूजर ने कहा कि अब्दुल समद ने वो कर दिया जो धोनी नहीं कर पाए. निशा ने लिखा,
“अब्दुल समद ने वो कर दिया जो एमएस धोनी संदीप शर्मा के खिलाफ नहीं कर पाए थे. वेल प्लेड समद.”
मालूम हो कि मैच की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर थे अब्दुल समद. समद ने संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का मार कर हैदराबाद को जीत दिला दी. अब इस बात को जोड़ा जा रहा है राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से. उस मैच की आखिरी गेंद पर CSK को पांच रन चाहिए थे. बॉलिंग कर रहे थे संदीप शर्मा. लेकिन धोनी छक्का मारकर चेन्नई को मैच न जिता सके.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई लोग धोनी और समद के IPL कॉन्ट्रैक्ट की बात भी कर रहे हैं. प्रिया पाटिल ने लिखा,
“हम ऐसी सोसाइटी में रहते हैं जहां, एमएस धोनी को 16 करोड़ रुपए मिलते हैं. और अब्दुल समद को 2 करोड़ रुपए.”
कमेंट में धोनी पर तंज कसा गया है कि 16 करोड़ लेकर धोनी वो न कर पाए, जो समद ने 2 करोड़ रुपए में कर दिया.
यहां पर अब्दुल समद को 2 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल समद को IPL 2023 के लिए हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
वहीं एक यूजर ने लिखा,
“धोनी समझा क्या, अब्दुल समद है मैं.”
यही नहीं, कई लोगों ने अब्दुल समद और एमएस धोनी के साथ की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. दक्ष नाम के एक यूजर ने धोनी और समद की एक फोटो शेयर की. तस्वीर में दिख रहा है कि धोनी समद को समझा रहे हैं. दक्ष ने लिखा,
“कुछ नहीं, बस अब्दुल समद धोनी को संदीप शर्मा के खिलाफ मैच कैसे फिनिश करना है, ये समझाते हुए.”
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो अब्दुल समद का रेज्यूमे भी बता डाला. एंजीनर्ड नाम के एक यूजर ने लिखा, अब्दुल समद का रेज्यूमे एक लाइन में. उन्होंने लिखा,
अब्दुल समद की आखिरी ओवर फिनिश“ऐसा किया, जो धोनी भी नहीं कर पाए. संदीप शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर 6 रन बना दिए.”
मैच का 19वां ओवर जब खत्म हुआ तो समद सिर्फ एक गेंद खेले थे. संजू सैमसन ने 20वां ओवर संदीप शर्मा को दिया. शायद उन्होंने सोचा होगा कि जैसे सैंडी ने धोनी-जडेजा को रोका था, वैसे ही यहां भी कर देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बीसवें ओवर की पहली गेंद. अब्दुल समद के बल्ले का किनारा लगा, गेंद हवा में. लेकिन ओबैद मैकॉय इस कैच को पकड़ना तो दूर, गेंद पर हाथ तक नहीं लगा पाए. अगली गेंद, संदीप ने यॉर्कर मारनी चाही. गेंद गलत लैंड हुई और समद ने इसे छह रन के लिए भेज दिया.
फील्डिंग कर रहे जो रूट ने बेहतरीन कोशिश की. गेंद पर हाथ भी लगा ले गए, लेकिन छक्का नहीं रुका. अगली गेंद. अच्छी यॉर्कर. लेकिन समद ने दो रन बटोर लिए. अगली दो गेंदों पर दो सिंगल आए. अब आखिरी गेंद पर SRH को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे.
संदीप शर्मा ने बेहतरीन गेंद फेंकी. समद ने इसे लगभग खोद कर निकाला. लेकिन लॉग्न ऑफ पर खड़े फील्डर के पार नहीं जा पाए. कैच हुआ. लोग जश्न मनाने लगे. लोगों को लगा कि संदीप ने धोनी की तरह समद को भी रोक लिया. लेकिन तभी सायरन बजा. और पता चला कि ये नो बॉल हो गई.
अब संदीप को आखिरी गेंद फिर से फेंकनी पड़ी. वो भी फ्री हिट. अब SRH को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे. और समद ने संदीप के सर के ऊपर से फ्लैट छक्का मार, मैच खत्म कर दिया. इस जीत के बाद उन्होंने फिलिप्स की तारीफ़ की. समद ने कहा,
‘जब मैं बैटिंग के लिए गया, आसान हाल नहीं था. फिलिप्स ने हमें जरूरी मोमेंटम दिया. मैं गेंद के स्लॉट में आने का इंतजार कर रहा था. सौभाग्य से नो बॉल भी मिल गई. अंपायर ने मुझे बताया कि सिर्फ एक रन मिलेगा. मैं बस सही एरिया में गेंद का इंतजार कर रहा था. फिलिप्स हमारे लिए गेम चेंजर रहे. हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं. इस मोमेंटम को बचे हुए मैचेज में ले जाने की कोशिश करेंगे.’
बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर्स में 214 रन बनाए थे.
वीडियो: अब्दुल समद ने SRH को धोनी स्टाइल में मैच जिता दिया