ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). हर दिन इन दोनों खिलाड़ियों पर कुछ ना कुछ बात होती रहती है. ऋषभ पंत लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहते हैं. वहीं कुछ मैच में कार्तिक को भी टीम से बाहर बैठना पड़ा है. दोनों खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर हमेशा माथापच्ची होती रहती है. इसको लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी राय रखी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ जारी T20 सीरीज़ के पहले मैच में भी पंत टीम से बाहर थे. वहीं कार्तिक को एक फिनिशर के तौर पर टीम में जगह दी गई थी. लेकिन कई क्रिकेट पंडित लगातार पंत को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. टीम में किसको जगह मिले इसको लेकर कई दिग्गज अपनी राय रख चुके हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर जो बातें कही है, वो काफी अहम हैं.
पंत और कार्तिक में कूदे गिलक्रिस्ट ने एकदम सही बात कही है!
इस बात से डीके और पंत दोनों के फ़ैन्स सहमत होंगे.
एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक पंत को किसी भी स्थिति में टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. ICC से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा,
‘ऋषभ पंत काफी हिम्मत वाले हैं. और जिस तरह वह गेंदबाजों को अटैक करते हैं. साहस देख कर मुझे लगता है कि उन्हें इस भारतीय लाइन-अप में जरूर होना चाहिए. पंत और कार्तिक एक साथ भी खेल सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को निश्चित रूप से वहां रहना चाहिए.’
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि पंत और कार्तिक टीम में एक साथ खेल सकते हैं. उन्होंने कहा,
‘यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों एक ही टीम में खेल पाते हैं. मुझे लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं. दिनेश कार्तिक की बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है. वह मिडल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं. और एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. उनका खेल वास्तव में बहुत अच्छा है.’
कार्तिक की बात करें तो इस साल IPL में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए कार्तिक फिनिशर के रोल में नजर आए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली और उन्हें यहां भी एक फिनिशर की जिम्मेदारी ही दी गई. जिसको उन्होंने बखूबी निभाया है. वहीं पंत की बात करें तो T20I क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है और इसे ध्यान में रखते हुए पंत को वरीयता मिल सकती है.
रोहित शर्मा से कप्तानी नहीं हो पा रही है तो छोड़ दें!