WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शानदार बोलिंग के आगे भारतीय क्रिकेट टीम नहीं टिक पाई. स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) भी उस तेज गेंदबाजों की ब्रिगेड में शामिल थे जिन्होंने टीम इंडिेया की बैटिंग की कमर तोड़ दी. बोलैंड ने इस मैच में पांच विकेट झटके. लेकिन दूसरी पारी में बोलैंड ने तीन इन-फॉर्म बल्लेबाजों शुभमन गिल, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट कर टीम इंडिया की हार पक्की कर दी.
स्कॉट बोलैंड की कहानी, जिन्होंने सच कर दिया सौरव गांगुली का डर
धोनी की सरपस्ती में IPL खेल चुके हैं बोलैंड.

स्कॉट बोलैंड आदिवासी समुदाय से आते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अनगिनत चुनौतियों का सामना करना पड़ा. बोलैंड के टेस्ट करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में हुई. इस टेस्ट से पहले स्कॉट बोलैंड ने सात टेस्ट मैच में 13.42 की ऐवरेज से 28 विकेट लिए थे. बोलैंड के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने 2018 में आदिवासी क्रिकेटर्स के साथ इंग्लैंड का टूर किया था. अब आठ टेस्ट में खेली 15 इनिंग्स के बाद उनके विकेट लेने का ऐवरेज 14.57 पर पहुंच गया है. और उनके खाते में 33 विकेट हैं.
जब धोनी के अंडर खेले थे बोलेंडIPL 2016 में बोलैंड ने धोनी की सरपरस्ती में राइजिंग पूणे सुपर जाइंट्स के लिए खेले. तब उन्होंने दो मैच खेले और दो विकेट भी लिए. संजू सैमसन और कार्लोस ब्रैथवेट के.
WTC Final 2023 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को चोटिल हुए जॉश हेजलवुड की जगह उतारा गया था. मैच के दूसरे दिन ही स्कॉट ने भारत को 11 ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए. उसी दिन स्कॉट ने शुभमन को भी आउट किया. उनकी गेंद ऑफ स्टंप के ठीक ऊपर जाकर पड़ी थी. उस दिन टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 रन बनाए.
गांगुली और कार्तिक ने सराहाBCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कह दिया था कि स्कॉट WTC फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे. गांगुली ने कहा था कि स्कॉट बोलैंड अपनी कसी हुई गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी गेंदबाज साबित होंगे. WTC फाइनल्स के दूसरे दिन वाले मैच में भी स्कॉट ने शुभमन को आउट किया था. तब अनुभवी भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा था कि स्कॉट की गेंद वास्तव में अच्छी थी.
WTC Final 2023 में जीत के बाद स्कॉट बोलैंड के लाइफ कोच पॉल स्टीवर्ट ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
स्कॉट बोलैंड के चेहरे पर एक अलग शांति होती है. वो ज्यादा इमोशन नहीं दिखाता है. हमेशा शांत रहता है. उसके जैसे किसी शख्स को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते और मैच जिताते हुए देखना एक सपने जैसा है. ये पूरे आदिवासी समुदाय के लिए एक आशावादी संदेश है. हम सभी को स्कॉट पर बहुत गर्व है.
स्कॉट बोलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. मिचल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने भी दो-दो विकेट लिए. एक विकेट नेथन लॉयन के हिस्से गया. बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 209 रन से जीत ली है. इससे पहले WTC Final 2021 में भी टीम इंडिया को हार मिली थी. तब उन्हें न्यूज़ीलैंड ने हराया था. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने.
वीडियो: WTC फाइनल से ठीक पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को क्या याद दिला दिया?