अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). ये नाम दुनियाभर के बॉलर्स के लिए खौफ बना हुआ है. IPL 2024 से बॉलर्स की कुटाई को शुरू हुआ सिलसिला इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जारी रहा. हालांकि धुआंधार बैटिंग करने के बाद भी अभिषेक शर्मा को उनके मेंटॉर युवराज सिंह से डांट पड़ी. IPL 2024 के एक मैच में फिफ्टी बनाने के बाद भी युवराज ने अभिषेक (Yuvraj Singh on Abhishek Sharma) को ‘चप्पल से पीटने’ की बात कही थी. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है. और ये बात खुद युवराज सिंह के पिता जोगराज सिंह (Jograj Singh) ने बताई है.
अभिषेक शर्मा को चप्पल से पीटने की धमकी क्यों? जोगराज सिंह ने 'जंगली घोड़े' वाली वजह बताई
IPL 2024 के एक मैच में फिफ्टी बनाने के बाद भी Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को चप्पल से पीटने की बात कही थी. अब इसके पीछे की वजह उनके पिता जोगराज सिंह ने बताई है.
.webp?width=360)
दरअसल, IPL 2024 में 27 मार्च को MI vs SRH का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रन बनाए. इसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे थे. अभिषेक की इस पारी की सबने तारीफ़ की थी. लेकिन उनके खुद के गुरु युवराज सिंह ने इस बैटिंग के बावजूद उन्हें सरेआम चप्पल से पीटने की धमकी दे डाली थी.
अभिषेक के आउट होते ही युवी ने X पोस्ट किया था,
जोगराज सिंह ने बताया कारणवाह सर अभिषेक वाह. कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गज़ब शॉट लगाया. लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है.
युवराज की इस धमकी के पीछे का कारण उनके पिता जोगराज सिंह ने बताया है. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली के पॉडकास्ट में कहा,
“जब अभिषेक को मैंने प्रैक्टिस करते देखा था तो मैंने युवराज से कहा कि अगर इसकी नाइटलाइफ को कंट्रोल कर लिया जाए, तो बात बन जाएगी. युवराज ने बिल्कुल वैसा ही किया. उसे इधर-उधर नहीं जाने दिया. चप्पलों वाला वो किस्सा, यहीं से सामने आया. इसके बाद से, लड़का सही रास्ते पर आ गया. जंगली घोड़े को वश में करने के लिए बाल पकड़कर खींचना पड़ता है, और युवराज ने वो बखूबी किया.”
ये भी पढ़ें: उम्मीद है वह... सेंचुरी मार युवराज पर क्या बोले अभिषेेक शर्मा?
अभिषेक ने भी इस बारे में की थी बातइस वाकये को लेकर अभिषेक शर्मा ने भी बात की थी. 2 फ़रवरी 2025 को वानखेडे स्टेडियम में इन्होंने इंग्लैंड के बोलर्स को चौतरफा धुना था. मैच में 135 रन बनाने वाले अभिषेक ने उम्मीद जताई है कि इस पारी से उनके मेंटॉर युवराज सिंह खुश होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ़ अभिषेक ने सिर्फ़ 17 गेंदों पर पचासा और 37 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी. दोनों ही बार वह भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज प्लेयर बने. इस पारी को लेकर तब अभिषेक बोले,
“शायद युवी पाजी आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बैटिंग करूं, और मैंने यही करने की कोशिश की.”
युवी पाजी ने भी उनकी इस पारी पर खुश जाहिर की थी. उन्होंने X पर लिखा था,
“बढ़िया खेले अभिषेक शर्मा. मैं तुम्हें यहीं तो देखना चाहता हूं. तुम पर गर्व है.”
बताते चलें कि अभिषेक जब भी विस्फोटक लेकिन छोटी पारी खेलते थे, तो युवी को हमेशा शिकायत होती थी. वह चाहते थे कि अभिषेक ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज़ पर बिताएं. और इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले में अभिषेक ने ऐसा ही किया था.
वीडियो: युवराज, हरभजन ने ऐसा क्या किया कि पुलिस कंप्लेंट हो गई?