The Lallantop
Logo

अब्दुल समद ने SRH को धोनी स्टाइल में मैच जिता दिया

संदीप शर्मा ने अपनी ही टीम को 'डुबो' दिया.

अब्दुल समद. सनराइजर्स हैदराबाद के यंग स्टार. समद ने 7 मई, संडे को कमाल कर दिया. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मार, माही वाली फिनिशिंग कर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिला दी. उन्होंने आखिरी ओवर में मार्को येनसन के साथ मिलकर 19 रन कूट डाले. देखें वीडियो.