The Lallantop

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में ये गड़बड़ हो गई!

लेकिन पाकिस्तान फिर भी डर रहा है.

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम. फोटो: AP

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम UAE में T20 फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी. सोमवार रात BCCI ने भारतीय टीम घोषित की. इसमें विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को चोट की वजह से टीम से बाहर रखा गया है.

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर सोशल मीडिया पर भी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस टीम पर अपना पक्ष रखा है. वहीं पूर्व ओपनर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी बताया कि इस टीम में क्या दिक्कत है. जबकि पाकिस्तानी पत्रकार मज़हर अरशद ने भारतीय टीम के ऐलान को पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बताया है.

#इरफान-आकाश ने सवाल खड़े किए

इरफान ने भारतीय टीम की घोषणा के बाद ट्वीट किया और कहा कि ये एक अच्छी टीम है. बस इसमें दो खिलाड़ी और वापस आ जाएं. इरफान ने ट्वीट किया,

‘ये एक अच्छी टीम है सिर्फ बुमराह और हर्षल पूरी तरह से फिट होकर वापस आ जाएं. विराट को वापस देखना काफी सुखद है. उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही अपनी पूरी फॉर्म में वापस आ जाएंगे.’

जबकि पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि हमने इस टीम में कम पेसर्स चुने हैं. क्योंकि दुबई की विकेट पर इस वक्त पेसर्स ज़्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा,

‘भारतीय दल में सिर्फ तीन पेसर्स…ये दुबई का मैदान है, जहां साल के इस समय स्पिनर्स से ज़्यादा पेसर्स के लिए मदद होती है. मेरे लिए सिर्फ ये ही एक चिंता विषय है.’

इरफान पठान और आकाश चोपड़ा के बाद पाकिस्तान से भी इस टीम पर प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तान के क्रिकेट पत्रकार मज़हर अरशद ने भारतीय टीम से पाकिस्तान को सतर्क रहने की सलाह दी है. क्योंकि उनकी नज़र में पाकिस्तान ने भारत के मुकाबले एक बड़ी गलती कर दी है. मज़हर ने ट्वीट किया,

‘इस टीम से ये साफ ज़ाहिर होता है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ़ दो फ्रंट लाइन सीमर्स के साथ जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि मैच में 10-12 ओवर्स स्पिनर्स के होंगे. ऐसे में अगर आप हालिया सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फ्रंटलाइन बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक रेट देखेंगे, तो पाएंगे कि वो सिर्फ 130 का है. इस टीम में अकेले शादाब ही स्पिनर्स के खिलाफ 130+ के स्ट्राइक रेट से खेले हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने आज़म खान को नहीं चुनकर गलती की है.’ 

एशिया कप के मुकाबले 27 अगस्त से शुरू हो रहे हैं. 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे. सभी मुकाबले दुबई के समय के हिसाब से शाम छह बजे शुरू होंगे. वहीं भारत के हिसाब से ये समय साढ़े सात बजे का होगा.

27 अगस्त, शनिवार को टूर्नामेंट का आगाज़ श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. जिसके एक दिन बाद 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम्स दुबई के मैदान पर भिड़ेंगी. टूर्नामेंट में कुल छह टीम्स हिस्सा लेंगी. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वॉलिफायर (UAE, कुवैत, सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग में से एक) टीम होंगी. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश की टीम्स को रखा गया है. दोनों ग्रुप में सभी टीम्स आपस में एक-एक मुकाबला खेलेंगी. 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई.

भारत-पाकिस्तान मैच से क्या है राशिद लतीफ की उम्मीदें?