The Lallantop
Logo

उस कीड़े की कहानी, जिसने चार नोबेल प्राइज जिताने में मदद कर डाली!

साल 2002 का Nobel Prize इस एक मिलीलीटर के जीव के लिए दिया गया था. इसने कई बार खोज में साइंटिस्ट्स की मदद की है.

साल 2024 का मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मॉल्यिकुलर बायोलॉजिस्ट गैरी रुवकुन (Gary Ruvkun) को मिला. ये पुरस्कार लेते वक्त उन्होंने कुछ मिनट एक छोटे से कीड़े को भी समर्पित किए. कैनोरहैबडिटिस एलेगन्स (Caenorhabditis elegans) या सी एलेगन्स नाम के इस छोटे से वर्म को गैरी ने ‘धाकड़’ (Badass) कह डाला. क्या है इस सी एलेगन्स की कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.