लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे खून साफ़ करने का आसान तरीका क्या है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. PCOS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम क्या है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. ब्रोकली में मौजूद कैल्शियम और विटामिन-सी मेटाबॉलिज्म बूस्ट करके शरीर के फैट को बर्न करने में मदद करते हैं देखिए वीडियो.