The Lallantop
Logo

वर्ल्ड नर्सिंग डे: देश के गांवों की सेहत संभालने वाली आशा और ANM के बारे में जानिए

'दी लल्लनटॉप' ने इनसे बात की.

12 मई को वर्ल्ड नर्सिंग डे था. नर्स शब्द सुनते ही, हमारे दिमाग में तस्वीर आती है शहरी अस्पतालों की नर्सों की. लेकिन भारत गांवों का देश है. और दो लोग हैं, जो भारत के गांव-कस्बों में नर्सिंग का काम संभाल रही हैं – आशा वर्कर्स और एएनएम वर्कर्स. दी लल्लनटॉप ने नर्सिंग डे के मौके पर इनसे बात की और जाना कि वो कैसे काम करती हैं. काम के दौरान उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.