एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स (Monkeypox). हाल ही में 116 देशों के अंदर इसके काफी ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंकीपॉक्स एक जूनोटिक बीमारी है. ये जानवरों से इंसानों में होती है. फिर एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है. एमपॉक्स एक वायरल इंफेक्शन है यानी ये एक से दूसरे में होता है. विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.