सेहत: 'ये पहले भी घट चुका है' वाली फीलिंग आती है? जानिए देजा वू के बारे में अनोखी बातें
आपके होंठ उम्र के साथ क्यों सिकुड़ते हैं?
लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. सेहत के इस एपिसोड में जानेंगे देेजा वू क्या है, एक ऐसा एहसास जो आपको महसूस कराता है कि यह आपके साथ पहले भी हो चुका है? सेहत के अगले सेगमेंट में हम जानेंगे कि आपके होंठ उम्र के साथ क्यों सिकुड़ते हैं? आख़िरी सेगमेंट में हम जानेंगे कि इस आसान पेय के साथ कब्ज का इलाज कैसे करें? देखें वीडियो.