The Lallantop
Logo

सेहत: क्या बिना सुइयां चुभाए एक्यूपंक्चर किया जा सकता है?

एक्यूपंक्चर में शरीर के विभिन्न हिस्सों पर बहुत पतली सुइयां लगाई जाती हैं. इसमें मरीज़ का इलाज बिना किसी दवाई के होता है.

सेहत के इस ख़ास एपिसोड में हम बात कर रहे हैं पद्मश्री डॉ. रमन कपूर से. डॉ. रमन कपूर दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ़ मेडिकल एक्यूपंक्चर के चेयरमैन हैं. डॉ. रमन कपूर ने हमें बताया कि एक्यूपंक्चर काम कैसे करता है? क्या बिना सुइयां चुभाए , ये किया जा सकता है? किस तरह की बीमारियों में ये असरदार है? और सबसे ज़रूरी बात. मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर इसे ख़ारिज करते हैं. उनका मानना है ये असरदार नहीं है. इस बात में कितनी सच्चाई है? वीडियो देखें.