The Lallantop
Logo

कपड़ों से रोएं हटाने के आसान तरीके जान लीजिए

रोएं कपड़ों के लुक को पूरी तरह से खराब कर सकते हैं.

ऊनी कपड़ों में समय के साथ लिंट यानि रोएं विकसित हो जाता है, जो कपड़ों के लुक को पूरी तरह से खराब कर सकता है. जबकि रोएं को स्थायी रूप से दूर करना संभव नहीं है, कपड़ों को सही करने के लिए कोई लिंट रिमूवर की मदद ली जा सकती है. लिंट रिमूवर के अलावा और भी कई तरीके हैं जो हमने इंटरनेट पर खोजे हैं. देखते हैं कि वे काम करते हैं या नहीं? देखें वीडियो.