डायबिटीज से ठीक पहले की एक स्टेज होती है, जिसे कहते हैं प्री-डायबिटीज़. ये लोग एकदम डायबिटीज़ के बॉर्डर पर हैं. कंट्रोल कर लिया, तो डायबिटीज़ का ख़तरा टल गया. नहीं किया तो डायबिटीज़ हो जाएगी. सेहत के इस खास एपिसोड में बात होगी प्री-डायबिटीज़ पर. डॉक्टर्स से जानेंगे कि प्री-डायबिटीज़ क्या है? इसे खाने से कैसे कंट्रोल किया जा सकता है? क्या प्री-डायबिटीज़ में मीठा खा सकते हैं? साथ ही, और भी बहुत कुछ. वीडियो देखें