The Lallantop
Logo

नुसरत जहां की कांख देख 'छी' लिखने वालों के मानसिक दिवालियापन पर तरस आता है

गोरे चेहरे की डिमांड करने वालों को कांख भी गोरी चाहिए!

नुसरत ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर 9 अगस्त को पोस्ट की थी. फोटो आते ही कमेंट्स और लाइक का दौर शुरू हुआ. नुसरत जहां के फैंस ने हर बार की तरह उनकी इस तस्वीर की भी तारीफ की लेकिन कुछ लोगों की नजर नुसरत के अंडरआर्म्स पर जा कर टिक गई जिसके बाद नुसरत को ट्रोल करने का ‘खेला’ शुरू हो गया. वीडियो देखिए.