कई बार लड़कियां जब लिपस्टिक खरीदने जाती हैं तो दुकानदार उनको 15 ऑप्शन दिखा देते हैं. ये ले लो आप पर अच्छा लगेगा, इस बाम के ऊपर ये वाली लिपस्टिक या इस लिपस्टिक के ऊपर ये वाला ग्लॉस लगाएंगे तो आपका चेहरा एकदम खिल जाएगा. ऐसे में होता क्या है? एक सामान खरीदने गई लड़की, एक ही तरह के चार और सामान खरीद लाती है. इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि आपको लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, लिप बाम का अंतर पता हो. ताकि आप वो ही चीज़ खरीदें जिसकी आपको ज़रूरत हो. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे इनके बीच के कुछ बेसिक डिफरेंस और ये भी कि इनमें से किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कब करना है. देखिए वीडियो.