The Lallantop

जया वर्मा सिन्हा की कहानी, जिन्होंने रेलवे वोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बन इतिहास रच दिया

रेलवे 166 साल पुराना लेकिन रेलवे बोर्ड की शुरुआत 1905 में हुई थी. अब पहली बार कोई महिला अध्यक्ष और CEO बनी है.

भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार एक महिला रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनी हैं. इनका नाम है जया वर्मा सिन्हा . रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. भारत में रेलवे की शुरुआत को 166 साल हो चुके हैं. रेलवे बोर्ड की बात की जाए तो इसकी स्थापना 1905 में हुई थी. अब 118 साल बाद कोई महिला इसके शीर्ष पद तक पहुंची हैं. रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष बनने से पहले जया वर्मा सिन्हा ऑपरेशन्स एंड बिज़नेस डेवलप्मेंट विभाग की सदस्य थीं. बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद स्थिति को संभालने में भी उनका योगदान था. इस दुर्घटना में 291 लोगों की मौत हुई थी. देखें वीडियो.