The Lallantop
Logo

सेहत: आंख से जुड़ी बीमारियों का पक्का इलाज डॉक्टर ने जानिए

अपनी आंखों को कैसे दुरुस्त रखना है, क्या इलाज कराना है? इन सारी बातों पर विस्तार से बात करेंगे.

ये एपिसोड उन लोगों के बहुत काम आने वाला है, जिनको आंखों से जुड़ी समस्याएं हैं. मसलन आपके या आपके किसी जानकार के बच्चे की दूर की नज़रें कमज़ोर हैं, भैंगेपन की समस्या है, लेजी आई है, एलर्जी है तो आपको बहुत काम की जानकरी मिलने वाली है. हम आए हैं सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स, सफदरजंग एन्क्लेव नई दिल्ली में. यहां हम बात करेंगे बच्चों की आंखों के नामी और सीनियर डॉक्टर, डॉक्टर प्रदीप शर्मा से. एक्स प्रोफेसर AIIMS. 44 साल से ज़्यादा का एक्सपीरियंस रखते हैं. डॉक्टर साहब हमारे सारे सवालों के जवाब देंगे. क्या सच है क्या मिथक, इसकी पोल खोलेंगे. वीडियो देखें.